टीवी मसाला

मुंबई के ट्रैफिक को लेकर रूपाली गांगुली ने निकाला बीएमसी पर गुस्सा, कहा 'जनता को हल्के में मत लीजिए

Rupali Ganguly Calls Out BMC: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) फ़ेम रूपाली गांगुली ने मुंबई के नगर निगम विभाग यानी बीएमसी पर गुस्सा निकाला। घंटों तक ट्रैफिक में फंसे होने को लेकर रूपाली ने बीएमसी (BMC) की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई। यहां पढ़िए क्या है ये पूरी खबर।
Rupali Ganguly Calls Out BMC

Image Source: Jio Hotstar

Rupali Ganguly Calls Out BMC: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' की लीड हसीना रूपाली गांगुली अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सिर्फ यही नहीं रूपाली अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज भी कर रही हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि रूपाली गांगुली मुद्दों पर बात करने से पीछे नहीं हटती। आए दिन हसीना आवाज बुलंद कर अपनी राय जरूर देती हैं। अब हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब रूपाली गांगुली मुंबई के ट्रैफिक में फंस गई जिसके लिए उन्होंने बीएमसी को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) मुंबई की सड़क पर लगा लंबे में जाम में खुद को पाती हैं। एक ट्रक के कारण पूरा रोड जाम हो चुका है। इस वीडियो को शेयर कर रूपाली गांगुली ने लिखा, 'अभी भी फिल्म सिटी के बाहर 1 घंटे से ज़्यादा समय से फंसी हुई हूं! 14 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुझे रात में घर पहुँचने के लिए 2 घंटे लगते हैं और सुबह आमतौर पर 1 घंटा, लेकिन बीएमसी की खराब व्यवस्था के कारण मुझे अपने सेट तक पहुँचने में ढाई घंटे लग गए!! मुंबईकरों को हल्के में लेना बंद करो।'

मुंबई का ट्रैफिक दुनिया भर में काफी मशहूर है क्यूंकी यहां कई घंटे लग जाते हैं अपनी डेस्टिनी तक पहुँचने के लिए । रूपाली की इस बात से सोशल मीडिया पर लोगों ने सहमति जताई। वहीं रूपाली के सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) कि बात करें तो डांस मुकाबले से पहले अनुपमा गायब हो जाएगी। दरअसल गौतम गांधी अनुपमा को कमरें में बंद कर देगा ताकि वो फिनाले में हिस्सा ना ले पाए और राही जीत जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited