टीवी मसाला

Bigg Boss 16: 'इसने दूसरे कंटेस्टेंट को काटा था' शिव ठाकरे पर भड़की गौहर खान बोलीं-अब कितना भोला बन रहा है!

Bigg Boss 16, Gauhar Khan on Shiv Thakare: बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान हमेशा बिग बॉस के घर पर अपनी राय रखती रही हैं। शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीत हुए घमासान पर भी गौहर ने कई ट्वीट किए हैं। अब गौहर ने शिव ठाकरे पर एक बड़ा खुलासा कर कहा कि यह इतना भोला बन रहा है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • शिव ठाकरे पर फिर भड़कीं गौहर खान।
  • अर्चना और शिव के बीच घमासान पर रखी अपनी राय।
  • फैंस बता दें है शिव को घर का असली मास्टरमाइंड।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीते एक हफ्ते से कई ट्विस्ट एक टर्न देखने को मिल रहे हैं। पहले बिग बॉस के इस सीजन की सबसे स्ट्रोंग कंटेंस्टेंट्स में से एक अर्चना गौतम (Archana Gaurtam) को, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के साथ हिंसक होने के लिए घर से बेघर कर दिया गया, जिसके बाद वीकेंड के वार पर सलमान खान ने उन्हें दोबारा घर में एंट्री दे दी। इस सब के बीच शिव का भी असली चेहरा लोगों के बीच आ रहा है। सलमान खान ने वीकेंड के वार पर शिव को भी गलत ठहराया। जिसके बाद से ही अर्चना के फैंस और कुछ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स शिव पर अर्चना को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।

Gauhar Khan on Shiv Thakare

इस बीच बिग बॉस की कुछ सबसे एक्स कंटेस्टेंट्स में से एक गौहर खान का भी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अर्चना और शिव के बीच हुआ था घमासान

End Of Feed