टीवी मसाला
Bigg Boss 19 में क्यों आए सिंगर अमाल मलिक!! पिता डब्बू मलिक ने खोले परिवार के छिपे हुए राज
Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 से जनता का दिल जीत रहा है। हाल ही में उनके पिता डब्बू मलिक ने अपने बेटे के बारे में बात की। अपने हालिया इंटरव्यू में संगीतकार ने खुलासा किया है कि अमाल क्या सोचकर बिग बॉस 19 में गया है।
Bigg Boss 19: टीवी का मजेदार रीएलिटी शो बिग बॉस 19( Bigg Boss 19_ का शानदार आगाज हो चुका है। यह वो शो है जो फेमस इंडियन पर्सनेलिटी के छिपे हुए राज बाहर निकालकर लाता है। शो में इस बार एक से बढ़कर से कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है सिंगर अमाल मलिक( Amaal Malik) । अमाल वो इंसान हैं जिसने पहले ही दिन से अपनी इमेज से सबका दिल जीत लिया है। फैंस अमाल को शो में आगे तक खेलते हुए देखना चाहते हैं। हाल ही में उनके पिता डब्बू मलिक( Daboo Malik) ने बताया कि उनका बेटा बिग बॉस 19 का हिस्सा क्यों बना है।
Image Source: Bigg Boss 19/ Instagram
एनडीटीवी के साथ अपने इंटरव्यू में अमाल मलिक( Amaal Malik) के पिता डब्बू मलिक( Daboo Malik) ने बताया कि उनका बेटा' बिग बॉस 19' क्यों गया है। डब्बू ने कहा कि, "हमारे परिवार में सबसे पहले अनु मलिक( Anu Malik) ने पहचान बनाई, उसके बाद मेरे बेटे अरमान मलिक( Armaan Malik) को वो पहचान मिली, लेकिन कहीं न कहीं अमाल मलिक( Amaal Malik) इस पहचान से पीछे रहा। उसे कभी वो फ़ेम नहीं मिल पाया जो उसे मिलना था। अमाल बिग बॉस 19 में अपनी पहचान बनाने और फ़ेम पाने के लिए गया है जिसका वो हकदार है। उन्होंने आगे कहा कि- इस मंच से अमाल को अपनी असली पहचान बनाने का एक मौका मिल रहा है"।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनि...और देखें
End Of Feed
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited