टीवी मसाला

Bigg Boss 19: जीशान कादरी को छोड़ तान्या मित्तल ने किया गौरव खन्ना को टारगेट, कुनिका के कानों में भरी आग

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Makes Kunickaa Sadanand Fight With Gaurav Khanna: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स के बीच गहमा गहमी देखने को मिल रही है। हाल ही में 'बिग बॉस 19' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद को गौरव खन्ना के खिलाफ भड़काती दिखीं।
bigg boss 19

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Makes Kunickaa Sadanand Fight With Gaurav Khanna: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धाक जमानी शुरू कर दी है। सलमान खान का 'बिग बॉस 19' पहले दिन से ही लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हर एक कंटेस्टेंट अपने-अपने अंदाज से लोगों के बीच जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में हंसी-मजाक के साथ-साथ जमकर झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल को-कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच आग लगाती नजर आईं। उन्होंने दोनों का झगड़ा कराकर जमकर एंजॉय भी किया।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद से कहती हैं कि मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा नजदीकी बॉन्डिंग आप दोनों (कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना) की है। इसपर कुनिका सदानंद ने कहा, "ये गलतफहमी है, मुझे भी यही बोला गया था।" तान्या मित्तल के वहां से जाने के बाद गौरव खन्ना ने कुनिका सदानंद को समझाने की कोशिश की कि वह उनके दिमाग में जहर भरने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन कुनिका ने बदले में जवाब दिया, "कुछ भी कर रही हो यार, एक तरफ से मम्मी-मम्मी। पहली बात तो मैं किसी की मम्मी हूं नहीं। अगर आप में वो हिम्मत है तो आओ और मुझे उस तरह का व्यवहार करके साबित करो। मेरी पीठ पीछे बातें मत करो। अब आएगा असली मजा गेम में।"

वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में दिखाया गया कि तान्या मित्तल बाहर जाकर जीशान कादरी और बाकी सबसे कहती हैं कि मैंने दोनों को भड़का दिया, अब वो तगड़ा लड़ रहे हैं। 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल का ये तरीका दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, "मुझे ऐसी लड़कियां बिल्कुल भी पसंद नहीं, जो आग लगाती हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited