टीवी मसाला

Bigg Boss 19: एंटरटेनमेंट का पिटारा निकले अमाल मलिक, नकलची बंदर बन लिए घरवालों के मजे

Bigg Boss 19 Promo: शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा प्रोमो शेयर कर डाला जिसमें लड़ाई नहीं बल्कि हंसी मजाक कंटेस्टेंट के बीच होता हुआ दिखाई दिया। अमाल मलिक ने अपने सीक्रेट टैलेंट से सभी को चौंका दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Promo: कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों टीवी दुनिया का ट्रेंडिंग शो बनआ हुआ है। दर्शक 19वें सीजन को जमकर प्यार दे रहे हैं। कंटेस्टेंट के बीच खेल शुरू हो गया है और कलेश भी। शुरुआती दिनों में खाने को लेकर घरवालों के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। नेहल हो या गौरव खन्ना सभी ने खाने के मुद्दे पर जमकर बवाला किया। इन सब गरम गर्मी के बीच घर में सिंगर अमाल मलिक ने सभी को हंसाकर उनका पेट दर्द कर दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए मेकर्स द्वारा शेयर किया मजेदार प्रोमो की एक झलक।

Image Source: Jio Hotstar Instagram

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो में सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) अपना छुपा हुआ टैलेंट बाहर निकालते हैं और सभी की मिमिक्री करने लगते हैं। शुरुआत नीलम गिरी से होती है और अमाल सभी की नकल उतारते हुए नतालिया जानोसजेक की हिन्दी का मजाक उड़ाते हैं। अमाल को मिमिक्री करता देख सभी तेज तेज हंसने लगते हैं। इस प्रोमो को पोस्ट करते हुए मेकर्स कैप्शन में लिखते हैं 'अमाल मलिक की स्पॉट-ऑन मिमिक्री ने बनाया घरवालों को दीवाना!' खुद दर्शक भी अमाल की मिमिक्री को देख खूब हंस रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इसी के साथ शो से पहले ही हफ्ते बेघर होने के लिए नीलम गिरी, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज नॉमिनेटेड है। वहीं कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को घरवालों ने मिल्कर घर से निकाल दिया लेकीन उन्हे सीक्रेट रूम में मेकर्स ने जगह दी है।

End Of Feed