टीवी मसाला

Bigg Boss 19: गौरव ने नेहल को कहा 'गिरगिट' तो तान्या मित्तल ने फरहाना को बताया 'सांप', बोली- जहर फैला रही है

Bigg Boss 19 Nehal Chudasala Gets Girgit Tag To Farhana Bhatt Get Snake: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें गौरव खन्ना ने जहां नेहल चुदासमा को गिरगिट बताया तो वहीं तान्या मित्तल ने फरहाना को सांप कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Nehal Chudasala Gets Girgit Tag To Farhana Bhatt Get Snake: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) ने दो सप्ताह में ही दर्शकों का ऐसा दिल जीत लिया है कि लोग कहने लगे हैं कि अब जाकर उन्हें 'बिग बॉस 13' के टक्कर का कोई सीजन दिखाई दिया है। कंटेस्टेंट्स एक-दूजे से झगड़ने के साथ-साथ एक साथ रहकर जमकर मस्ती भी करते हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो कि वीकेंड का वार से जुड़ा है। इस प्रोमो वीडियो में शो में एनिमल टास्क नजर आया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बताना था कि किस घरवाले की पर्सनालिटी जानवर से मिलती है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि गौरव खन्ना ने गिरगिट उठाया, जिसपर सलमान खान ने सवाल किया कि घर में सबसे ज्यादा रंग कौन बदलता है। इसपर गौरव खन्ना ने नेहल चुदासमा का नाम लिया। गौरव खन्ना ने नेहल के लिए कहा, "पहले दिन से वो नैरेटिव बनाने में काफी आगे रही हैं। लेकिन जब हम सब मिलते हैं तो बहुत स्वीट हो जाती हैं।" वहीं सलमान खान ने अगला सवाल किया कि घर में सांप कौन है। इसपर तान्या मित्तल ने कहा, "लड़की होकर लड़की को ये बोलना चाहती हो कि तेरी इतनी औकात नहीं है। तो इसका मतलब ये है कि आप सबसे गंदा जहर फैला रहे हो।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक की बारी आई, जिसपर सलमान खान ने सवाल किया कि घर में पिग कौन है। इसपर अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज का नाम लिया। वहीं अभिषेक ने भी बदले में जवाब दिया, "गंध खाता है ना तो गंध खाकर जाएगा।" 'बिग बॉस 19' में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घरवालों का एक-दूजे को यूं नाम देना घर की कहानी को क्या मोड़ देगा।

End Of Feed