टीवी मसाला

'ओवरस्मार्ट मत बनिए...'- Bigg Boss 19 में रोस्टिंग पर बिफरीं कुनिका, सलमान खान के सामने मेहमानों सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 19 Kuncikaa Sadanand Slams Kullu Over Roasting: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आज भी वीकेंड का वार पर धमाका होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि कंटेस्टेंट्स की रोस्टिंग के लिए मुनव्वर फारूकी, साहिबा बाली और कुल्लू कदम रखेंगे। लेकिन रोस्टिंग के बीच ही कुनिका ने कुल्लू पर तंज कस दिया।
bigg boss 19 (21)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Kuncikaa Sadanand Slams Kullu Over Roasting: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में एपिसोड छोटे पर्दे पर धूम तो मचाते ही हैं, साथ ही वीकेंड का वार पर सलमान खान भी मनोरंजन का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी, साहिबा बाली और कुल्लू कंटेस्टेंट्स की रोस्टिंग करते नजर आए। लेकिन इस रोस्टिंग के बीच कुनिका सदानंद बिफर पड़ीं और उन्होंने कुल्लू का मुंह बंद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 'बिग बॉस 19' के इस प्रोमो वीडियो को देख फैंस की एक्साइमेंट भी सातवें आसमान है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में साहिबा और कुल्लू ने स्टेज पर बसीर अली और फरहाना भट्ट को बताया कि इंटरनेट पर एक हैशटैग चल रहा है #Fahana, बसीर और फरहाना। साहिबा ने आगे बताया कि उनका भी हैशटैग है और लोग उन्हें सल्लू कहते हैं। उनकी बात पर मुनव्वर फारूकी ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिर तो आपकी भी शादी नहीं होगी। वहीं रोस्टिंग को आगे बढ़ाते हुए कुल्लू ने तान्या मित्तल से कहा, "मैं भी आपके राज्य मध्यप्रदेश से हूं। वहां पर अभी जवान लड़के कह रहे हैं कि नौकरी छोड़ो, इनके बॉडीगार्ड बनने की कोशिश करो।" उनकी बातें सुन तान्या मित्तल हंस पड़ीं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आगे देखने को मिला कि मुनव्वर फारूकी ने तान्या मित्तल के साथ-साथ कुनिका सदानंद को भी रोस्ट किया। उन्होंने कहा, "कुनिका जी और तान्या का रिश्ता था एक सप्ताह मां और बेटी का और एक हफ्ता सास और बहू का।" इसपर कुल्लू ने जवाब दिया, "हां दोनों में प्रतियोगिता चल रही थी कि कौन ज्यादा सीरियस होकर बोर कर सकता है।" उनकी बात पर कुनिका सदानंद ने जवाब दिया, "वो दर्शकों को तय करने दीजिए, ज्यादा ओवरस्मार्ट मत बनिए।" उनकी बातें सुन कुल्लू ने कहा कि अब पता चला कि इन्हें सास क्यों कहा जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited