टीवी मसाला

अयान लाल ने खोले माँ कुनिका सदानंद और कुमार सानु के रिश्ते के राज, बताया- 'टॉक्सिक रिश्ते में थी 5 साल...

Ayaan Lall on Kuncikaa-Kumar Sanu Relationship: कुनिका सदानंद का बेटा अयान लाल, हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड के वॉर में नजर आया था। तब से अयान की हर जगह चर्चा हो रही है। अब अयान ने अपनी माँ और उनके रिश्तों पर बात की है। आइए बताते हैं अयान ने क्या खुलासा किया।

FollowGoogleNewsIcon

Ayaan Lall on Kuncikaa-Kumar Sanu Relationship: बिग बॉस 19( Bigg Boss 19) इस समय हर जगह चर्चा में बना हुआ है। शो के अंदर स्टार्स की पर्सनल लाइफ के खुलासे हो रहे हैं। एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ( Kuncikaa Sadanand) शो का हिस्सा बनी है। उनके घर में आने से उनके पर्सनल लाइफ पर सवाल उठ रहे हैं। यह बात तो हर कोई जानता है कि कुनिका और कुमार सानु ने एक-दूसरे को डेट किया था। एक्ट्रेस ने तो अपने इस रिश्ते का खुलासा सबके सामने कर दिया है। अब उनके बेटे अयान लाल ने माँ के रिश्ते पर बात की। अयान लाल ने बताया कि कुनिका और कुमार सानु एक ऐसी रिश्ते में थे जो बहुत टॉक्सिक था।

Ayaan Lall on Kuncikaa-Kumar Sanu Relationship

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अयान ने अपनी माँ कुनिका की पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अमेरिका में अपने पिता से तलाक के बाद माँ बहुत अकेली हो गई थीं और किसी साथी की तलाश में थीं। इस दौरान उनकी ज़िंदगी में कई लोग आए, जिनमें से कुछ अच्छे पति जैसे लगे, तो कुछ अच्छे पिता जैसे। लेकिन किसी के साथ भी उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया।

कुमार सानु और कुनिका सदानन्द के रिश्ते पर बोलें अयान लाल

जब उनसे कुमार सानू( Kumar Sanu) के साथ कुनिका के अफेयर के बारे में पूछा गया तो अयान ने साफ कहा, “माँ उन्हें एक गायक के तौर पर बहुत पसंद करती थीं। वह आज भी उनके गाने गाती हैं। लोग कहते हैं कि उनका अफेयर 27 साल तक चला, लेकिन असल में हुआ ये था कि जब यह रिश्ता शुरू हुआ, तब मां 27 साल की थीं। यह कुछ साल चला और फिर मैंने माँ की ज़िंदगी में 35 साल की उम्र में जन्म लिया।”

End Of Feed