टीवी मसाला

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच हुई हाथापाई, घरवालों ने BB कोचिंग सेंटर को बनाया युद्ध मैदान

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के 10 सितंबर के एपिसोड में काफी मजेदार चीजें देखने को मिली। घर में मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच हाथापाई होगी। वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक राशन के लिए घरवालों को नया टास्क मिला जिसका नाम होगा 'BB कोचिंग सेंटर' ।
bigg boss 19

bigg boss 19

Bigg Boss 19 Written Update: 'बिग बॉस 19' के एपिसोड कि शुरुआत होती है घरवालों से जिन्हे राशन टास्क के लिए एक नया कार्य मिलेगा। जी हाँ, BB सेंटर के नाम से एक कोचिंग सेंटर खुलेगा जिसमें एक सदस्य किसी टॉपिक पर घरवालों की क्लास लेगा। पहला मौका जीशान खान को दिया जाएगा जिसमें वो वाससेपुर स्टाइल में टीचर बन खूब मस्ती करेंगे। इस टास्क के दौरान जीशान खान कुनिका सदानंद पर निशाना मारेंगे। हालांकि कुनिका और जीशान के बीच मस्ती मजाक में नोंक झोंक होती है। दूसरी क्लास नतालिया को होगी जो हिन्दी सिखाती हैं जिसमें उनकी बोली कच्ची है। नतालिया को हिन्दी पढ़ाते हुए देख घरवाले जमकर इन्जॉय किया। गलती करने पर नतालिया मृदुल के बंप पर स्पैंक मारती है। फरहाना भट्ट को प्यार का टॉपिक मिलता है लेकिन जिसकी क्लास ने दिल जीता वो थे गौरव खन्ना। कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' के घरवालों की कुकिंग क्लास लेंगे जिसमें वो सब्जी बनाते हैं कुनिका भड़सवाली सब्जी। गौरव कहेंगे कि खाना बनाओ लेकिन एहसान नहीं जाताना चाहिए।

'बिग बॉस 19' में आगे तमाशा शुरू करेंगी फरहाना भट्ट जिनको तगड़ी टक्कर देंगे अशनुर कौर और अभिषेक बजाज। इसी के साथ अभिषेक बजाज फिटनेस की क्लास लेंगे जिसमें कुनिका को एक बार फिर निशाना बनाया गया। तभी अभिषेक बजाज घरवालों पर जोर से चिलाएंगे ये कहते हुए कि मुझे मत समझाइए कि क्या करना है। टास्क समाप्त हो जाएगा और बिग बॉस घरवालों को पूरे हफ्ते का राशान देंगे। एपिसोड में आगे रात हो जाएगी कि तभी मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच झगड़ा होने लगेगा। दोनों एक दूजे को गंदी गंदी गालियां भी देंगे। बात इतनी बढ़ जाती है कि मृदुल और शहबाज के बीच हाथापाई होने लगे जाएगी। घर में अगली सुबह मृदुल और शहबाज एक दूजे को गले लगाकर रात हुई लड़ाई पर मिट्टी डाल देंगे। ब्रेकफस्ट के समय कुनिका तान्या के बीच फिर झगड़ा हो जाएगा। तान्या का कहना था कि कुनिका उन्हे अब भी ताने मार रही हैं।

एपिसोड में आगे देखने को मिला था कि झगड़ा शुरू होता है जब कप्तान बसीर अली ने प्रणित और जीशान पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया। बसीर गुस्से में प्रणित को कहते हैं कि अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो उसे भारी दिक्कत होगी। फिर क्या था दोनों एक दूजे पर चिल्लाने लगते हैं और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited