टीवी मसाला

माँ कुनिका सदानन्द के बचाव में आए बेटे अयान लाल, तान्या मित्तल पर साधा निशाना बोलें- 'मेरी माँ का स्ट्रगल...

Ayaan Laal in Support of Kunickaa Sadanand: बिग बॉस 19 में इस समय कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच मामला गरम चल रहा है। कुनिका और तान्या की लड़ाई में कुनिका के बेटे ने अपनी बात रखी है। वीकेंड के वॉर पर नजर आए अयान लाल ने अपनी माँ के लिए क्या कहा, आइए बताते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ayaan Laal in Support of Kunickaa Sadanand: सलमान खान( Salman Khan) का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 19( Bigg Boss 19) धीरे-धीरे दर्शकों कर दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट अपना दम दिखाने में पीछे नहीं रह रहे हैं। बात करें पिछले एपिसोड की तो, यह बहुत खास रहा। क्योंकि बिग बॉस ने घर वालों को ऐसा टास्क दिया था, जिसमें एक-दूसरे की गलतियाँ गिनवानी थी। घर के अंदर लोगों ने कुनिका सदानन्द को आड़े हाथ लिया और उसे खरी-खोटी सुनाई। बीती रात के एपिसोड में कुनिका को लोगों ने इतना टारगेट किया कि अब उसके बचाव में उनका बेटा आया है। जी हां कुनिका के बेटे अयान लाल ने मन के साथ हो रहे इस बर्ताव पर खुलकर बात की।

Image Source: Bigg Boss 19 Clips

माँ के सपोर्ट में उतरे बेटे अयान लाल

अभिनेत्री कुनिका सदानन्द( Kunickaa Sadanand) के बेटे अयान लाल( Ayaan Laal) , हाल ही में वीकेंड के वॉर में नजर आए थे। अयान लाल ने अब अपनी माँ के साथ हुए इस बर्ताव पर बात की है। न्यूज 18 के साथ बात करते हुए अयान ने कहा, "तान्या और हम पुरी तरह से अलग हैं। वह आलीशान घर में रहती है, उनके घर नौकर है, किचन में लिफ्ट है। वहीं दूसरी तरफ हम मुंबई जैसे महंगे शहर में रहे हैं, जहां पर एक छोटी सी जगह में रहना भी बहुत महंगा है। तान्या और मेरी माँ के स्ट्रगल दोनों अलग-अलग हैं"। उन्होंने आगे कहा कि मैं तान्या मित्तल के स्ट्रगल के बारे में ये नहीं कह रहा है कि उसका स्ट्रगल कम है और हमारा ज्यादा। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि मेरी माँ और तान्या दोनों अलग-अलग बैकग्राउन्ड से आते हैं, इसलिए दोनों का अपना-अपना अनुभव है।

End Of Feed