टीवी मसाला

'खुद को समझती क्या हो...'- Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट पर कहर बन बरसे सलमान खान, बोले- मैं दिलाऊं क्या गुस्सा...

Bigg Boss 19 Salman Khan Slams Farhana Bhatt: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के दूसरे सप्ताह के 'वीकेंड का वार' में आज आतिशबाजी देखने को मिलेगी। जहां पहले अमाल मलिक को फटकार लगी तो वहीं अब सलमान खान फरहाना भट्ट को भी आड़े हाथों लेते हुए नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Salman Khan Slams Farhana Bhatt: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन धमाके देखने को मिल रहे हैं। कभी टास्क पर बवाल मचता है तो कभी खाने पर जंग छिड़ती है। वहीं कंटेस्टेंट्स भी एक-दूजे को फटकारने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन आज 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के दूसरे सप्ताह के वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो सलमान खान के हत्थे चढ़ते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 19' का इससे जुड़ा वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान फरहाना भट्ट को लताड़ते हुए नजर आए। 'बिग बॉस 19' का ये प्रोमो वीडियो देख दर्शकों की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखाई दी।

फोटो क्रेडिट- कलर्स टीवी

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के दूसरे वीकेंड का वार पर सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों लेते नजर आएंगे। लेकिन शो से जारी हुए प्रोमो वीडियो में बारी फरहाना भट्ट की नजर आई। फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी संग झगड़े में उन्हें 'दो कौड़ी की औरत' कहा था। इस बात पर सलमान खान ने फरहाना को लताड़ते हुए कहा, "फरहाना किसी एंगल से पीस एक्विटिविस्ट लगती हैं। आपका ईगो इतना बड़ा है कि अपने आप को पता नहीं क्या समझती हैं। नीलम क्यों 'दो कौड़ी' की कहलाने के लायक है? आप खुद एक औरत हैं और आप ये चीजें एक औरत के लिए कह रही हैं।" सलमान खान की इस बात पर फरहाना भट्ट ने जवाब दिया कि मैं बहुत गुस्से में थी। इसपर सलमान खान का पारा और चढ़ गया। उन्होंने जवाब दिया, "दिलाऊं मैं आपको गुस्सा? आपको पता नहीं है कि आपने कितना गलत किया है। ये कितना गलत होगा कि ये सब बोलने के बाद भी तुम इस घर में हो।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के इस प्रोमो वीडियो पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इसकी बहुत जरूरत थी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आखिरकार...इतना सुकून मिला।" तीसरे यूजर ने लिखा, "ये इस चीज के लायक है। भरोसा नहीं हो रहा कि ये इस तरह का लुक और एटीट्यूड सलमान खान को भी दे रही है।"

End Of Feed