टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' पर अमाल मलिक को लगाई लताड़, 'वेकअप कॉल' देते हुए बोले- यहां सोने आए हो?

Bigg Boss 19 Salman Khan Bashed Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार पर आज धमाका होने वाला है। सो में दिखाया जाएगा कि सलमान खान अमाल मलिक को उनकी गेम के लिए लताड़ेंगे। वो कहेंगे कि तुम यहां गेम खेलने आए हो या सोने।
bigg boss 19 (15)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Salman Khan Bashed Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में हर एक कंटेस्टेंट अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। वहीं आज शो का दूसरा वीकेंड का वार रिलीज होगा, जिसमें सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों लेने वाले हैं। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान खान अमाल मलिक को आड़े हाथों लेते नजर आए। सलमान खान ने अमाल मलिक की तरह स्टेज पर सोने की एक्टिंग की। उन्होंने अमाल मलिक को 'वेक अप' कॉल देते हुए कहा कि यहां पर तुम सोने आए हो या क्या करने आए हो?

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान सोकर अचानक उठते हैं और अमाल मलिक की तरह बिग बॉस को धमकी देते हैं। वह अमाल मलिक को आड़े हाथों लेते हुए कहते हैं, "आज तक कोई कंटेस्टेंट ऐसा नहीं आया है जो दिन में इतना सोया है। आप यहां किस मकसद से आए थे, सोने के लिए आए थे? आप यहां ये बताने आए थे कि असली अमाल मलिक कौन है? आपने बता दिया? जागो, कॉफी को सूंघो। असल में एक आगे आकर खेलने वाला आर्टिस्ट बैकग्राउंड प्लेयर बनकर रह गया है।"

बता दें कि 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक के अलावा गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और अशनूर कौर को भी सलमान खान ने धीमी गेम के लिए फटकार लगाई है। इसके अलावा सलमान खान के शो को लेकर ये भी खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 19' इस सप्ताह भी शो में कोई एविक्शन नहीं होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited