Bigg Boss 19 Written Update 4 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में रोज ही कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। आज के एपिसोड में जहां एक तरफ कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की बहस हुई तो वहीं कैप्टेंसी टास्क में भी घमासान मचा नजर आया।
Bigg Boss 19 Written Update 4 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 19' में रोजाना ही धमाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम से लोगों के बीच जगह बनाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस सप्ताह 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं आज के एपिसोड ने भी दर्शकों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि टास्क के बीच घरवालों में धक्का-मुक्की तो देखने को मिली ही, साथ ही 'बिग बॉस 19' के अटूट जोड़ तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में भी बहस हो गई। इसके अलावा भी 'बिग बॉस 19' के 4 सितंबर के एपिसोड में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
टास्क के बीच मृदुल तिवारी को लगी चोट
'बिग बॉस 19' में घर के दूसरे कैप्टन के चुनाव के लिए बिग बॉस ने टास्क रखा, जिसमें पहले कंटेस्टेंट्स को रेस लगाकर अपनी दावेदारी हासिल करनी थी। लेकिन इस रेस के बीच ही मृदुल तिवारी को चोट लग गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा। पहले तो मृदुल तिवारी को धक्का देने के आरोप अभिषेक कुमार पर लगे, लेकिन बाद में सबने बताया कि मृदुल के बगल में आवेज और नगमा मिराजकर थे। हालांकि नेहल चुदासमा ने अभिषेक बजाज पर तंज कसते हुए कहा कि वह हर टास्क में फीजिकल होते हैं और उनपर खरोंच मारने का आरोप भी लगाया। दूसरी ओर बसीर अली ने भी अभिषेक बजाज पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी। लेकिन प्रणित ने फैसला सुनाया कि अभिषेक कैप्टेंसी के दावेदार हैं।
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी के दावेदारों के लिए बिग बॉस हर कंटेस्टेंट के सामने शर्त रख रहे थे। रेस में बिग बॉस ने घरवालों के सामने शर्त रखा कि घर का जिम पूरे सीजन के लिए बंद हो जाएगा। जहां बाकी कंटेस्टेंट्स पीछे हट गए तो वहीं नेहल और आवेज ने रेस की। नेहल ने जीतने के बाद शर्त मानने से इंकार कर दिया। इसपर बिग बॉस ने नेहल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये कोई मजाक नहीं चल रहा है। यहां पर आपकी वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स भी दावेदार नहीं बन पाएंगे।
तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में हुई बहस
तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की बॉन्डिंग 'बिग बॉस 19' में अभी तक काफी अच्छी देखने को मिली। लेकिन शो में वो मोड़ भी दिखाई दिया, जहां दोनों की बहस हो गई। दरअसल, तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि आज पूरे घर से गाली खा रही हूं। इसपर कुनिका सदानंद ने जवाब दिया कि मैं आपको समझा-समझाकर थक चुकी हूं। अगर आपको लगता है कि मैं अपने विचार आगे रखती हूं तो मुझसे दूर रहिए। मत कहो मुझे मम्मी-मम्मी। वहीं तान्या मित्तल ने उनसे आगे कहा कि अगर आपकी गलती कोई बताता है तो आप नाराज हो जाती हो। तान्या मित्तल ने नीलम गिरी संग भी बातचीत में कहा कि कोई भी हमेशा सही नहीं हो सकता है। इन्हें कोई इनकी गलती बताता है तो ये नाराज हो जाती हैं।
बसीर और अभिषेक के बीच हुई कैप्टेंसी की जंग
'बिग बॉस 19' में अभिषेक कुमार और बसीर अली के बीच कैप्टेंसी की जंग हुई। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स टेबल पर बैठे होते हैं और उन टेबल पर दावेदारों को अपनी-अपनी रंग की डोर बांधनी थी। लेकिन विरोधी दावेदार अपनी डोर बांधने के साथ-साथ दूसरे कंटेस्टेंट के टेबल से वो डोर खोल भी सकता था। इस दौरान घर के बाकी सदस्य दो टीम में बंट गए, जहां कुछ अभिषेक को सपोर्ट करते दिखे तो वहीं कुछ बसीर के साथ नजर आए।