टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Written Update: घरवालों को ले डूबी नेहल चुदासमा की चालाकी, टास्क में मृदुल के मुंह से निकला खून

Bigg Boss 19 Written Update 4 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में रोज ही कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। आज के एपिसोड में जहां एक तरफ कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की बहस हुई तो वहीं कैप्टेंसी टास्क में भी घमासान मचा नजर आया।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Written Update 4 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 19' में रोजाना ही धमाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम से लोगों के बीच जगह बनाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस सप्ताह 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं आज के एपिसोड ने भी दर्शकों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि टास्क के बीच घरवालों में धक्का-मुक्की तो देखने को मिली ही, साथ ही 'बिग बॉस 19' के अटूट जोड़ तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में भी बहस हो गई। इसके अलावा भी 'बिग बॉस 19' के 4 सितंबर के एपिसोड में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

टास्क के बीच मृदुल तिवारी को लगी चोट

'बिग बॉस 19' में घर के दूसरे कैप्टन के चुनाव के लिए बिग बॉस ने टास्क रखा, जिसमें पहले कंटेस्टेंट्स को रेस लगाकर अपनी दावेदारी हासिल करनी थी। लेकिन इस रेस के बीच ही मृदुल तिवारी को चोट लग गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा। पहले तो मृदुल तिवारी को धक्का देने के आरोप अभिषेक कुमार पर लगे, लेकिन बाद में सबने बताया कि मृदुल के बगल में आवेज और नगमा मिराजकर थे। हालांकि नेहल चुदासमा ने अभिषेक बजाज पर तंज कसते हुए कहा कि वह हर टास्क में फीजिकल होते हैं और उनपर खरोंच मारने का आरोप भी लगाया। दूसरी ओर बसीर अली ने भी अभिषेक बजाज पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी। लेकिन प्रणित ने फैसला सुनाया कि अभिषेक कैप्टेंसी के दावेदार हैं।

End Of Feed