Anupama Twist Alert: फिनाले की परफॉरमेंस से पहले अंधी हो जाएगी अनुपमा, हार के बाद राही उठाएगी ये बड़ा कदम

Image Source: Jio Hotstar
Anupama Twist Alert: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ जनता के दिल पर राज कर रहा है। कहानी इतनी दमदार है कि दर्शक इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं कर रहे हैं। इन दिनों कहानी में डांस मुकाबले का ग्रैंड फिनाले वाला ट्रैक चल रहा है। राही और अनुपमा की भिड़ंत बिल्कुल पीक पर है। अब खबर सामने आई है कि डांस मुकाबले की विजेता अनुपमा और उसकी टीम डांस रानी बनेगी। राही की टीम को मुंह की खानी पड़ेगी। जीत के बाद क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फिनाले की परफॉरमेंस से अनुपमा अपनी आंखों में गलत आई ड्रॉप डाल लेगी। उस दवाई से अनुपमा की आंखें जलने लगेंगी और उसे कुछ दिखाई नहीं देगा। दर्द में तड़प रही अनुपमा को बढ़िया डांस करता देख जजेस इंप्रेस को जाएंगे और ट्रॉफी राही के बदले डांस रानी को देंगे। अनुपमा की जीत से राही का कॉन्फिडेंस टूट जाएगा बल्कि ख्याति और वसुंधरा अपनी बहू से नाराज हो जाएगी। अनुपमा जमाने को बताएगी कि वो इन 50 लाख रुपए से भारती के पैरों का इलाज कराएगी।
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में आगे हार से टूट चुकी राही अनुज डांस एकडमी बंद करने का फैसला लेगी। सिर्फ यही नहीं वो डांस भी त्याग देगी क्यूंकी ट्रॉफी न जीत पाने के कारण उसने पराग का सपना तोड़ दिया। देखना दिलचस्प होगा कि इस माँ और बेटी का रिश्ता इस डांस मुकाबले के बाद क्या मोड़ लेगा। वहीं आज के एपिसोड में राही और अनुपमा मुकाबले के दौरान पंडित मनोहर को अवॉर्ड देंगे। शो के मेकर्स डांस रानी और राही की टीम के झगड़े को रिकार्ड कर टीआरपी बटोरने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited