टीवी मसाला

गौहर खान के घर दूसरी बार गूंजी बच्ची की किलकारी, बेटे जेहान को मिला अपना छोटा भाई

Gauahar Khan Welcomes Baby Boy: एक्ट्रेस गौहार खान ने आखिरकार अपनी दूसरी संतान को जन्म दे दिया है। पति जैद दरबार (Zaid Darbar) संग गौहर ने दूसरे बेटे का स्वागत किया है जिसकी खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। यहाँ देखिए गौहर का पोस्ट।

FollowGoogleNewsIcon

Gauahar Khan Welcomes Baby Boy: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के कारण सुर्खियों में बनी हुई थीं। हर कोई बस यही जानना चाहता था कि इस बार क्या एक्ट्रेस के बेटे जेहान को छोटी बहन मिलेगी या भाई? अब हाल ही में गौहर और उनके पति जैद दरबार ने अपनी दूसरी संतान की दुनिया में आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। जी हाँ, आखिरकार गौहर खान ने दूसरी बार भी बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी अपने चाहने वाले और फ्रेंड्स को इंस्टाग्राम पर दी। यहाँ देखिए खूबसूरत सा पोस्ट।

Image Source: Gauhar Khan Instagram

गौहर खान (Gauahar Khan) ने 1 सितंबर 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बांटा। फैंस के साथ-साथ टीवी दुनिया के तमाम सेलेब्स गौहर और उनके पति जैद को बेटे के जन्म की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि साल 2023 में एक्ट्रेस और उनके पति जैद दरबार ने पहले बेटे जेहान का दुनिया में स्वागत किया था। ऐसा लग रहा है कि आखिरकार गौहर का परिवार पूरा हो चुका है। साल 2020 में गौहर ने अपने से उम्र में 6 साल छोटे डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार संग शादी की थी।

आपको ये मालूम ही होगा कि जैद दरबार 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट आवेज दरबार (Awez Darbar) के बड़े भाई हैं। ऐसे में आवेज तो इस समय 'बिग बॉस' के घर में कैद हैं जिसके कारण वो अपने भतीजे से मिल नहीं पाएंगे। गौहर रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की विजेता रह चुकी हैं। खुद आवेज ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने शो में कदम रखने से पहले भाभी गौहर खान से गेम को लेकर टीप्स ली थी।

End Of Feed