टीवी मसाला

शरारत फ़ेम एक्ट्रेस सिम्पल कौल ने किया 1 5 साल की शादी को खत्म, आपसी सहमति से लिया पति से तलाक

Simple Kaul Announces Sepration with Rahul Loomba: 'शरारत' फ़ेम एक्ट्रेस सिम्पल कौल ने अपनी 15 साल की शादी को तोड़ दिया है। टीवी एक्ट्रेस ने राहुल लूम्बा से तलाक ले लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है। अपनी बातचीत में उन्होंने बताया कि शादी का रिश्ता कैसा रहा
Simple Kaul Announces Sepration with Rahul Loomba

Image Source: Instagram/ Fanpage

Simple Kaul Announces Sepration with Rahul Loomba: टीवी एक्ट्रेस सिम्पल कौल( Simple Kaul) , जिन्हें शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा( TMKOC) जैसे शोज के लिए जाना जाता है। वह अपने पति राहुल लूंबा( Rahul Loomba) से तलाक ले रही है। एक्ट्रेस शादी के 13 साल बाद इस रिश्ते को खत्म कर रही है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह 15 साल की शादी को तोड़ रही हैं। हालांकि यह फैसला आपसी सहमति है हुआ है और कपल इस फ़ैसले से खुश है। सिम्पल कौल ने बताया कि शादी से लेकर तलाक का उनका सफर कैसा रहा।

सिम्पल कौल ने की तलाक पर बात ईटाइम्स के साथ हालिया इंटरव्यू में सिंपल कौल ( Simple Kaul) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, "यह हाल ही में हुआ है और यह आपसी सहमति से हुआ है, हम दोनों ही समझदार हैं। हम परिवार से बढ़कर हैं, मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं आता की ये क्या हो गया। यह एक आपसी फैसला था जो हमने दोनों के लिए लिया है। क्योंकि मैं अपने जीवन के इतने सालों से इस व्यक्ति को जानती हूं। जब आप शादी करते हैं, तो आप अपने साथी, अपने परिवार को बहुत अच्छे से समझते हैं। मुझे नहीं पता कि लोग कैसे अलग हो जाते हैं, यह मेरे दिमाग में नहीं होता है। मैं इसी तरह जीती हूं।" अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने तलाक की वजह का जिक्र नहीं किया।

बात करें सिम्पल और राहुल के रिश्ते की तो कपल ने साल 2010 में शादी की थी। शादी के बाद सिम्पल कौल ( Simple Kaul) के पति राहुल लूम्बा लॉंग डिस्टैन्स में रहते थे। काम के सिलसिले में राहुल अक्सर विदेश में रहते थे। सिम्पल कौल ने अपने पुराने इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था कि वह अपने पति से अलग रहकर अकेला महसूस करती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited