टीवी मसाला

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 11 january, 2023 Full Episode: विराट- सई आएंगे एक- दूसरे के करीब, पाखी को होगी जलन

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 11 january, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। शो में सई अपने बेटे वीणू की सच्चाई को जल्द सामने ला सकती हैं। सई के लिए विराट पाखी से बोलेगा झूठ।

FollowGoogleNewsIcon

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 11 january, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) इमोशनल ट्रैक चल रहा है। शो में एक तरफ जहां सई अपने बेटे वीणू की ढूंढने की तमाम कोशिश कर रही हैं। वहीं, विराट नहीं चाहता कि सई के सामने विनायक की सच्चाई आए। आज के एपिसोड की शुरुआत सई के साथ होगी। सई विनायक के अनाथालय जाकर पता करती हैं। लेकिन उसे कोई भी कोई जानकारी देने से मना कर दिया जाता है। वो हर हाल में अपने बेटे वीणू की सच्चाई जानना चाहती हैं। सई बिल्डिंग में गार्ड से छिपकर जाती है, इस दौरान उसके हाथ में चोट लग जाती है। सई अपने दर्द पर ध्यान नहीं देती है और वीणू के बारे में पता करती है। शिवानी घरवालों को खुशखबरी सुनाती है कि वो प्रेग्नेंट हैं।

Ghum Hai Kisi ke Pyaar mein (credit pic: social media)

उसकी प्रेग्नेंसी से चौहाण परिवार में खुशी का माहौल होता है। लेकिन भवानी खुश नहीं होती है। शिवानी कहती हैं वो मां बनने वाली है। वो कहती हैं पाखी इन फर्टाइल है, इसलिए मां नहीं बन सकती हैं। इस बात को सुनने के बाद पाखी काफी दुखी हो जाती हैं। शिवानी को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो विराट से बात करने के लिए कहती हैं।

क्या वीणू की सच्चाई तक पहुंच पाएगी सई

विराट को स्टाफ का कॉल आ जाएगा कि सई अनाथालय में है। वो सई को रोकने के लिए पाखी से झूठ बोलता है कि उसे कुछ काम है। विराट सई से मिलने अनाथालय पहुंच जाता है और कहता है कि तुम यहां क्या कर रही हो। वो कहती हैं कि मुझे लगता है कि हमारा बेटा वीणू जिंदा है।

End Of Feed