Bigg Boss 16: पिता ने दी मंडली से दूर रहने की नसीहत तो फूट-फूटकर रोने लगीं निमृत कौर आहलूवालिया

Nimrit Kaur Ahluwalia in Bigg Boss 16
- बिग बॉस 16 में फिलहाल में फैमिली वीक चल रहा है।
- आज के एपिसोड में निमृत अपने पिता से बहस करती दिखेंगी।
- निमृत अपने पिता की एक राय सुनकर नाराज हो जाती हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में मनोरंजन का डोज काफी हाई चल रहा है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस हाउस में एंट्री (Bigg Boss 16 Family Week) ले रहे हैं। बिग बॉस मे आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। निमृत कौर के पिता ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है। वह बाकी कंटेस्टेंट के माता-पिता की तरह ही निमृत के पिता भी अपनी बेटी की गेम सुधारने के लिए उन्हें अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पिता की राय सुनकर निमृत गुस्सा हो जाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में निमृत अपने पिता से ही नाराज दिख रही हैं। वहीं दूसरी ओर इस फैमिली में आज शालीन भनोट की मां, टीना दत्ता की मां और अब्दु रोजिक के फैमिली मेंबर भी एंट्री लेने वाले हैं।
इसके साथ ही आज के एपिसोड में पिता-बेटी में नोक-झोंक भी नजर आने वाली है। निमृत अपने पिता की राय सुनकर नाराज हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि निमृत के पिता ने ऐसी क्या राय दी है?
'तुम्हें मंडली से दूर रहना चाहिए'
अपनी बेटी से बात करते हुए निमृत कौर आहलूवालिया के पिता कहते हैं, 'तुम्हें अपनी गेम मंडली से दूर रहकर खेलनी चाहिए, इससे तुम्हारा व्यक्तित्व अच्छे से बाहर आ सकेगा। मंडली में रहकर तुम खुलकर सामने नहीं आ पा रही हो। साजिद सर तुम्हारी दोस्ती में फिक्शन डालते हैं' अपने पिता की बात सुनकर निमृत कौर आहलूवालिया फूट-फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं, 'दूसरे के पिता अपने बच्चों को कहती हैं ओह वाह, पर आप लोग हमेशा मुझे नीचा दिखाते हो। आप लोगों की मुझसे उम्मीद हमेशा हाई रहती हैं। मुझे तो समझ ही नहीं आता कि मैं किससे बात करूं'।
टीना और शालीन की मां आमने-सामने
इस बीच आज के एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां घर में एंट्री लेने वाली हैं। शालीन की मां जहा टीना दत्ता को ताने मारती नजर आने वाली हैं, वहीं टीना की मां भी शालीन भनोट पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited