टीवी मसाला

शेफाली जरीवाला की अंतिम इच्छा पूरी करेंगे पराग त्यागी, दिवंगत पत्नी के नाम पर खोला NGO

Parag Tyagi Launch NGO: दिवगंत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा कर डाली। पराग अपनी स्वर्गीय पत्नी शेफाली जरीवाला की अंतिम इच्छाओं में से एक को पूरा करते हुए एनजीओ खोलने का एलान कर डाला जो लोगों की मदद करेगा। यहाँ देखिए पराग का पोस्ट।

FollowGoogleNewsIcon

Parag Tyagi Launch NGO: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन को कुछ ही समय बिता है लेकिन पराग त्यागी अब पत्नी के सपनों को पूरा करने में व्यस्त हो चुके हैं। पराग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शेफाली के हर सपने पूरे हो। अब एक्टर के जीने का कारण शेफाली के सपने बन चुके हैं। अब हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के नाम पर एनजीओ खोलने की घोषणा की है। जी हाँ, खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ पराग ने ऐलान किया।

Image Source: Parag Tyagi Instagram

पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने औपचारिक तौर पर घोषणा करते हुए शेफाली जरीवला (Shefali Jariwala) राइज एनजीओ की नीवं रखी। इस एनजीओ के जरिए पराग शेफाली का सपना पूरा करेंगे जिसमें बच्चों को पढ़ाने और महलिाओं को सशक्त बनाने सबसे बड़ा काम होने वाला है। पराग का कहना है कि शेफाली का सपना अब उनके जीने का कारण बन चुका है। एक्टर पोस्ट कर लिखते हैं, 'मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब उन्हें और उनके फाउंडेशन 'शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन' को समर्पित है। इनसे मिलने वाला कोई भी प्रमोशन और पैसा मेरी परी के फाउंडेशन को जाएगा। बस हमें प्यार करते रहिए ताकि हम मिलकर उसके सपने पूरे कर सकें। आप सभी को मेरी तरफ से परी और सिम्बा की तरफ से ढेर सारा प्यार।'

एक्टर पराग त्यागी की इस मुहिम को देख फैंस काफी इंप्रेस हुए। फैंस पराग के इस फाउंडेशन को सपोर्ट कर रहे हैं। 27 जून 2025 को शेफाली की कार्डियक एरेस्ट से मौत हो गई थी। शेफाली की मौत से पूरा टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब चुका था। अब आए दिन शेफाली के पति पराग दिवगंत एक्ट्रेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज यादों की रूप में शेयर करते रहते हैं।

End Of Feed