टीवी मसाला

ANUPAMA TODAY EPISODE: अनुज की जोगन बनकर रास रचाती नजर आई अनुपमा, राही को मिला 'विजयी भवः' का आशीर्वाद

Anupama Today Episode: टीवी का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शो की कहानी के साथ-साथ इसके आने आने वाले एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज रात का एपिसोड भी बेहद दिलचस्प होने वाला है, आइए आपको बतात हैँ आज क्या होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

Anupama Today Episode: रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) स्टार शो अनुपमा( Anupama) टीआरपी में धूम मचा रहा है। पिछले 5 साल से ये शो टॉप 1 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो का लेटेस्ट ट्रैक इन दिनों बेहद मजेदार आ रहा है। शाह हाउस में अंश और प्रार्थना की शादी को गई है। अब अनुपमा का सारा ध्यान अपने फाइनल मुकाबले पर है। दूसरी तरफ राही भी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आइए आपको बताते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।

Image Source: Star Plus

सीरियल की शुरुआत कृष्ण जन्माष्टमी के साथ होती है। अनुपमा का पूरा परिवार मिलकर कृष्ण भगवान की भक्ति में लीन नजर आता है। दूसरी तरफ अनुपमा कृष्ण भगवान के ख्यालों में खो जाती है और दूसरी दुनिया में चली जाती है। शो की शुरुआत बेहद सुंदर दृश्य के साथ होती है, जहां अनुपमा ख्वाबों की दुनिया में अनुज के साथ डांस करती है। वह अनुज को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पल को आँखों में देखती है। उसके बाद बा अनुपमा को आशीर्वाद देती है कि वह डांस कंपीटीशन में जीतकर आए।

राही को मिलेगा विजयी भव का आशीर्वाद

End Of Feed