टीवी मसाला

हिना खान अपनी सास के सामने दिखाती हैं दुनियाभर का नखरा, पोल खोलते हुए बोलीं रॉकी की मम्मी- इससे कौन पंगा ले...

Hina Khan Throws Tantrums Before Mother In Law: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान की सासू मां उनकी पोल खोलती हुई नजर आईं। उन्होंने हिना की एक-एक बात स्टेज पर बताई।
pati patni aur panga

फोटो क्रेडिट- कलर्स इंस्टाग्राम

Hina Khan Throws Tantrums Before Mother In Law: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सीधी-सादी बहूरानी का किरदार अदा किया था, जो अपने परिवार का खूब ख्याल रखती है। लेकिन असल जिंदगी में हिना खान अपनी सासू मां के सामने नखरे दिखाने से बाज नहीं आती हैं। इस बात का खुलासा खुद हिना खान की सास ने किया है। 'पति-पत्नी और पंगा' का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) की मम्मी स्टेज पर हिना खान (Hina Khan) की पोल खोलती नजर आईं। सासू मां की बातें सुनकर खुद हिना खान का मुंह भी खुला का खुला रह गया।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के स्टारडम का फायदा उठाते हैं रॉकी जायसवाल! आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए बोले- जाहिर है कि...

'पति-पत्नी और पंगा' के सास स्पेशल एपिसोड में रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) की मम्मी ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने हिना खान (Hina Khan) के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं तरह-तरह के व्यंजन बनाती हूं। ये खाने के टेबल पर बैठी, जबकि इसको किसी मसाले की पहचान नहीं है, किचन से इसका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन खाना देखकर बता देगी कि इसमें ये ज्यादा है, इसमें ये कम है।" उनकी बात पर मुनव्वर फारूकी बोल पड़े कि आता कुछ नहीं है और नखरे बहुत हैं। वहीं रॉकी जायसवाल की मम्मी ने जवाब दिया, "नखरे...बहुत हैं।"

रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) की मम्मी की बातें सुनकर अविका गोर ने कहा कि अरे आप सास हो सास। वहीं हिना खान (Hina Khan) की सासू मां ने जवाब दिया, "सास तो हूं, पर इससे पंगा कौन लेगा?" अपने सास के मुंह से ये बातें सुनकर खुद हिना खान का मुंह भी खुला रह गया। वहीं स्टेज पर मौजूद बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited