टीवी मसाला

Tunisha Sharma Suicide Case: मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती उसका.........तुनिषा की मां वनिता का सनसनीखेज बयान

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने अब हाल ही में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मेरी बेटी कभी भी सुसाइड नहीं कर सकती है। उसका मर्डर हुआ है। मेरी बेटी तुनिषा बहुत स्ट्रॉन्ग थी, उसे हर परिस्थिति में लड़ना आता था।

FollowGoogleNewsIcon

Tunisha Sharma Suicide Case: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उनकी मां ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड शीजान खान ( Sheezan Khan) पर तरह तरह के आरोप लगा रही हैं। तुनिषा के पंचतत्व में विलीन होने के बाद आज पहली बार उनकी मां वनिता शर्मा ( Vanita Sharma) मीडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी कभी भी किसी भी हालत में सुसाइड कर ही नहीं सकती है। उसका मर्डर हुआ है, मुझे यकीन है कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलावाएगी। वनिता ने आगे कहा कि मेरी बेटी तुनिषा बहुत स्ट्रॉन्ग थी, उसे हर परिस्थिति में लड़ना आता था। वह ऐसा कदम उठा ही नहीं सकती है। इसके साथ ही वनिता ने कहा कि वह तुनिषा पर हाथ उठाता था। आपको बता दें तुनिषा की मौत के बाद वनिता ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

vanita

धर्म बदलने का दबाव डालता था शीजान

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ( Vanita Sharma) ने शीजान पर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने शीजान पर आरोप लगाया की वह उनकी बेटी को पीटता था। इसके साथ ही उसने जबरन धर्म बदलने का भी बोलता था। शीजान के घर वाले भी मेरी बेटी को ब्लैकमेल करते थे और उसे उर्दू भी सिखाते थे। आपको बता दें, शुरुआती जांच मे पुलिस ने कहा था कि इस मामले में किसी प्रकार का कोई लव जिहाद ( Love Jihad) का एंगल नहीं है

End Of Feed