Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की मां ने शिजान खान पर लगाया मारपीट का आरोप, बोलीं 'उसने मेरी बेटी को थप्पड़...'

Tunisha Sharma Suicide Case
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा और उनके मामा ने 30 दिसम्बर के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने शिजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। तुनिषा की मां ने कहा है कि शिजान खान (Sheezan Khan) ने उनकी बेटी का उपयोग किया और उसके साथ मारपीट भी की। तुनिषा शर्मा की मां के अनुसार, 'तुनिषा आत्महत्या नहीं कर सकती है। मुझे नहीं पता है कि 10-15 मिनटों में क्या हुआ होगा। उसने मेरी बेटी के साथ क्या किया कि तुनिषा ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। जो कुछ भी हुआ, वो शिजान के मेकअप रूम में हुआ। उस दिन दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ था। वो उस दिन बहुत रोई थी और उसने कहा कि शिजान ने मेरा यूज किया है। शुरुआत में उसने मुझसे कहा था कि शिजान को वो पसंद करती है। तुनिषा और शिजान के बीच ब्रेकअप तब हुआ जब तुनिषा ने शिजान की दूसरी लड़कियों के साथ चैट्स पढ़ लीं।'
तुनिषा (Tunisha Sharma) की मां ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए कहा है, 'मैं बस यह जानना चाहती हूं कि उस दिन ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने आत्महत्या करने का सोच लिया। तुनिषा से मेरी बात हुई थी लेकिन उस आधे घंटे में ऐसा क्या हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा है। शिजान उसे नीचे लेकर आया और उसने एम्बुलेंस नहीं बुलाई। हमें पता चला कि 15 मिनट के इंतजार के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया।'
तुनिषा शर्मा और उसके मामा के अनुसार, एक्ट्रेस की मौत का सच सबके सामने आना चाहिए। तुनिषा के परिवार को इस बात पर भरोसा नहीं है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। परिवार लगातार शिजान खान पर आरोप लगा रहा है कि उनकी बेटी एक्टर की वजह से ही अब इस दुनिया में नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited