टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: भाग्यश्री के कमरें में छानबीन करेगा ऋषभ, कार्तिक को पटाकर करवाएगा पेपर साइन

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: आज रात के एपिसोड में बैक टू बैक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। क्योंकि ऋषभ एक बिजनेसमैन है और उसका सच जल्द ही सामने आने वाला है। शो में ऋषभ की सच्चाई जानने के लिए सभी बेताब हैं आइए आपको बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) -हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) स्टार शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 ( Bade Acche Lagte Hain 4) फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शो की मजेदार कहानी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है। जिस तरह से कहानी में ट्विस्ट और टर्न की बारिश आ रही है वैसे ही फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आगे क्या होगा। बीते एपिसोड में जहां आपने देखा कि ऋषभ कुछ सच्चाई छिपा रहा है। वह भाग्यश्री की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहता है। वहीं आज रात के एपिसोड में बैक टू बैक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। क्योंकि ऋषभ एक बिजनेसमैन है और उसका सच जल्द ही सामने आने वाला है। आइए आपको बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होगा।

Image Credit: Starplus

कार्तिक को टॉर्चर करेगा ऋषभ का भाई

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि ऋषभ का भाई भाग्यश्री के भाई कार्तिक को टॉर्चर करेगा। वह कार्तिक से लोन के पैसे माँगता है। लेकिन कार्तिक के पास पैसे नहीं है। लेकिन ऋषभ का भाई कहता है अपने पापा से प्रॉपर्टी छिन लो, वह कार्तिक को प्रॉपर्टी के पेपर देता है और कहता है कि इसपर साइन करवा लो।

End Of Feed