YRKKH: गर्विता साधवानी ने छोड़ा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', रुही के किरदार को अलविदा कहते हुए भर आई एक्ट्रेस की आंखें

Image Credit: Yrkkh soical media
Garvita Sadhwani Exit from YRKKH : टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। यह शो का चौथा सीजन चल रहा है जिसे पहले जितना ही प्यार मिल रहा है। शो टीआरपी लिस्ट में भी छाया रहता है। अभिरा-अरमान और रुही की कहानी दिखाने वाले इस शो में अब कुछ बदलाव आ गए हैं। शो से एक्ट्रेस गर्विता साधवानी( Garvita Sadhwani) ने एग्जिट ले लिया है। गर्विता रुही का किरदार कर रही थी जिसे फैंस पसंद करते थे। लेकिन अब गर्विता ने खुद बताया है कि वह शो का हिस्सा नहीं है और जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट भी शेयर की। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा
गर्विता ने लिखी दिल की बात
उन्होंने लिखा, "डेढ़ साल तक मैंने अपना दिल और आत्मा लगाकर हर कोशिश के साथ ईमानदार काम करने की कोशिश की... यह सीखने का सबसे अच्छा दौर था, मैं एक अभिनेता के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुई हूं और मैं इस जादुई यात्रा के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।" उन्होंने रुही के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा कि रुही एकदम रियल थी और इसके लिए मैं अपने फैंस का धन्यवाद करूंगी। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही का भी शुक्रियाअदा किया साथ ही ये रिश्ता क्या कहलाता है की पुरी टीम को आगे के लिए बधाई दी। वहीं गर्विता ने आखिर में कहा कि मेरा सफर यहीं खत्म नहीं हो रहा मैं जल्द ही आपसे मिलूँगी।
बात करें अन्य कलाकारों की तो शो में समृद्धि शुक्ला( Smriddhi Shukla) -रोहित पुरोहित( Rohit Purohit) लीड रोल में हैं। शो का लेटेस्ट ट्रैक इन दिनों धूम मचा रहा है और फैंस को ये कहानी काफी पसंद भी आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited