टीवी मसाला

TMKOC में वापसी के लिए दिशा वकानी के आगे गिड़गिड़ाए थे मेकर्स, पोल खोलते हुए बोलीं जेनिफर- हाथ-पैर भी जोड़े...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers Begged Before Disha Vakani To Make Comeback: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की कमी लोगों को खूब खलती है। लेकिन हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि मेकर्स ने दिशा वकानी के सामने वापसी के लिए हाथ-पैर तक जोड़े थे।

FollowGoogleNewsIcon

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers Begged Before Disha Vakani To Make Comeback: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बीते कई सालों से लोगों के बीच जगह बनाई हुई है। शो का एक-एक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आता है। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। लेकिन शो में दयाबेन की कमी लोगों को खूब खलती है। यहां तक कि बार-बार असित मोदी से दयाबेन की वापसी को लेकर सवाल भी किया जाता है। साल 2017 में दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को अलविदा कहा था और तब से आज तक मेकर्स दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाए हैं। वहीं हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया कि मेकर्स दिशा वकानी को वापिस लाने के लिए उनके सामने खूब गिड़गिड़ाए थे।

फोटो क्रेडिट- सोनी लिव

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) बंसीवाल ने पिंकविला को दिये इंटरव्यू में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये। उन्होंने बताया कि 2013 में वह प्रेग्नेंट थीं और उनकी प्रेग्नेंसी को 4.5 महीने हो गए थे। उन्होंने असित मोदी से अनुरोध किया कि वह उन्हें शो से रिप्लेस न करें, फिर भी उनकी एक नहीं सुनी गई। जेनिफर मिस्त्री ने इस बारे में कहा, "मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के वक्त कि मुझे वापिस आना है। ये लोग दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़ रहे थे। इन्होंने इतने टाइम तक उसके हाथ-पैर जोड़े। दिशा की डिलीवरी के बाद, इतने हाथ-पैर जोड़े, वो नहीं आई तो नहीं आई।"

End Of Feed