Pati Patni Aur Panga: अविका गोर ने सरेआम मंगेतर संग शादी का किया ऐलान, बोली- अब असली वधू बनने जा रही हूं...

फोटो क्रेडिट- मिलिंद चंदवानी इंस्टाग्राम
Avika Gor Announces Wedding With Milind Chandwani On Pati Patni Aur Panga: टीवी की 'बालिका वधू' यानी अविका गोर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। अविका गोर ने 'बालिका वधू' की आनंदी बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आई थीं। अविका गोर ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी हाथ आजमाया, वहीं अब वह 'पति पत्नी और पंगा' के जरिए दोबारा टीवी पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि इस शो में अविका गोर (Avika Gor) अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आएंगी। इतना ही नहीं, अविका गोर ने 'पति-पत्नी और पंगा' में रहते हुए मिलिंद चंदवानी संग शादी का ऐलान भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: अविका गोर-मिलिंद चंदवानी की सगाई पर ऑनस्क्रीन पति ने दिया रिएक्शन, खुलासा कर बोले- शुरुआत से ही...
'बालिका वधू' फेम अविका गोर (Avika Gor) ने मिलिंद चंदवानी संग शादी का ऐलान करने से पहले अपने काम का आभार जताया, साथ ही चैनल को भी शुक्रिया कहा। एक्ट्रेस ने कहा, "उस जगह वापसी करना थोड़ा अतुल्य है, जहां से सब चीजों की शुरुआत हुई थी। आभार और पुरानी यादों के साथ। 'बालिका वधू' ने मुझे और यहां मौजूद बहुत से लोगों को अपनी किस्मत दोबारा लिखना सिखाया। सालों बाद मैं कलर्स पर आई हूं आनंदी बनकर नहीं बल्कि अविका गोर बनकर, जो जिंदगीभर के लिए अपना चुनाव करने के लिए तैयार है।"
अविका गोर (Avika Gor) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने मिलिंद चंदवानी की तारीफ में कहा कि वह उनकी ग्रोथ में उनके साथ रहे और उनका सबसे बड़ा सपोर्ट भी बने। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मिलिंद ने मुझसे अपनी पूरी जिंदगी साथ में बिताने के लिए कहा तो मैं अपनी जिंदगी के सबसे आसान 'हां' को कहते हुए चिल्ला पड़ी। हम दो अधूरे लोग साथ में बढ़ने, एक-दूजे को चैलेंज करने और कुछ बनाने के लिए तैयार हैं। मैं इससे बेहतर कोई और जगह नहीं ढूंढ सकती थी। 'पति-पत्नी और पंगा' पर अपनी शादी का ऐलान करना बहुत ही निजी है। वो लोग, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक 'बालिका वधू' के रूप में प्यार दिया। मैं अब आप लोगों का आशीर्वाद चाहती हूं, क्योंकि मैं असल जिंदगी की वधू बनने जा रही हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये चीजें उन लोगों के साथ साझा करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरे सफर को आकार दिया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited