टीवी मसाला

Uorfi Javed ने 'दादा' Javed Akhtar से की मुलाकात! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

uorfi javed met javed akhtar: उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी हाउस से बेदखल होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। ऐसी अफवाहें थीं कि उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं। जबकि उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पहले ही अफवाहों का खंडन कर दिया था।

FollowGoogleNewsIcon

uorfi javed finally met grandfather?: उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशनसेंस को लेकर तो कभी अजीबो-गरीब स्टेटमेंट को लेकर एक्ट्रेस छाई रहती हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद सब हैरान हो गए। उर्फी जावेद की शेयर की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा गई। जैसा कि हम जानते हैं कि कई बार ऐसा हुआ है जब उर्फी जावेद को अनुभवी कवि-गीतकार जावेद अख्तर की पोती के रूप में जाना जाता था। यह संभवतः उनके दोनों के सरनेम 'जावेद' के कारण था।

urfi javed and javed akhtar

पहले उर्फी और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी दोनों ने पुष्टि की थी कि वे एक-दूसरे से संबंधित नहीं हैं। इसी के बाद ये खबरें आनी बंद हो गईं। अब लगभग एक साल बाद, ऊर्फी को आखिरकार जावेद अख्तर से मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला है। उर्फी जावेद ने मजाक में कहा कि वह 'आखिरकार अपने दादा से मिलीं...'।

उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर से की मुलाकात

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस ने नीले रंग का ओवरकोट पहना हुआ था जबकि जावेद ग्रे कुर्ता और काली शॉल पहने दिखे। उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार आज अपने दादाजी से मिल ही गई... साथ ही वह एक लेजेंड हैं, सुबह-सुबह ही इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सबके साथ हंसते हुए बातचीत की। वह बहुत गर्मजोश इंसान हैं और मैं सरप्राइज थी...।'

End Of Feed