टीवी मसाला

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 8 January, 2023 Full Episode: विराट और सई की जिंदगी में होगी जगप्रताप की एंट्री, क्या वीणू की सच्चाई आएगी सामने

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 8 January, 2023 Full Episode : स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में जल्द सई करेगी अपने बेटे वीणू की सच्चाई का पर्दाफाश। घरवालों के सामने खुलेगा करिश्मा और विक्रांत के अफेयर का राज।
ghum hai kisi ke pyaar mein (7)

ghum hai kisi ke pyaar mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 8 January, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) फैंस को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। शो में इन दिनों सई और विराट की जिदंगी में उथल - पुथल चल रही है। सई अपने खोए हुए बेटे वीणू को ढूढ़ने की तमाम कोशिश कर रही है। वो अनाथालय की केयर टेकर से आनंदी का नंबर लेती हैं। लेकिन आनंदी फोन नहीं उठाती है। इस दौरान सई सोचती हैं कि मैं विराट से हमारे बेटे वीणू को ढूढ़ने के लिए कह सकती हूं। इसके लिए वो विराट को वॉयस नोट भेजने का फैसला करती हैं। बाद में सई अपनी भावनाओं पर काबू करते हुए सोचती हैं कि क्या होगा अगर वो हमारा बेटा वीणू नहीं होगा। विराट की सारे उम्मीदें टूट जाएगी।

विराट पाखी को अस्पताल से घर ले आएगा। चौहाण परिवार के सदस्य उसकी आरती उतारेंगे। पाखी ये देखकर काफी दुखी होती है कि घरवाले काफी उदास है। विराट पाखी से कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। तुम्हारे साथ बीते दिनों में इतना कुछ हो गया इसलिए सभी लोग परेशान है।

करिश्मा करेगी विराट को ब्लेम

मोहित और करिश्मा के बीच झगड़ा होता है। ये सब देखकर विराट हैरान रह जाता है। करिश्मा मोहित से कहती है कि जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत थी। तुम मेरे साथ नहीं थे। मैं अब तुम्हारे साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकती हूं। मोहित गुस्से में करिश्मा को थप्पड़ लगााने के लिए हाथ उठाता है, लेकिन विराट ऐसा करने से रोक देता है। विराट करिश्मा को समझाने की कोशिश करता है। लेकिन वो कुछ समझना नहीं चाहती हैं। करिश्मा कहती हैं कि आपने भी तो सई को छोड़कर किसी और लड़की से शादी की थी। आप मुझे लेक्चर मत दो। सोनाली मोहित और करिश्मा से कहती हैं कि तुम दोनों अपने झगड़े को प्राइवेट में सुलझा लो। करिश्मा इस दौरान घरवालों को घर छोड़ने की धमकी देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited