टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 10 September: चाइल्ड ट्रैफिकिंग ग्रुप का भांडा फोड़ेगी अभिरा, खुद से मायरा को करेगी दूर

YRKKH Spoiler 10 September: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज दिखाया जाएगा कि अभिरा की मदद से अरमान मायरा को ढूंढ निकालेगा। सिर्फ यही नहीं अभिरा के कारण बड़े चाइल्ड ट्रैफिकिंग ग्रुप का भांडा फूटेगा। यहां पढ़िए आज 10 सितंबर का स्पॉइलर।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 10 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) के एपिसोड कि शुरुआत अरमान से होगी जिसे अभिरा की भेजी हुई इनफॉर्मेशन मिल जाएगी। ट्रक में बप्पा की मूर्ति के पीछे किडनैपर्स ने बच्चियों को छुपाया हुआ था। पुलिस की मदद से अरमान किडनैपर्स को पकड़ लेगा कि उसमें से एक बदमाश मायरा की गर्द पर चाकू रख देगा। मायरा चालाकी दिखाते हुए उस बदमाश का हाथ काट लेगी और उसके चंगुल से बच निकलेगी। इस पूरे हादसे से मायरा शॉक में है तो दूसरी तरफ पोद्दार हाउस थोड़ी राहत की सांस लेगा कि आखिरकार बेटी मिल गई। कावेरी मायरा को अपने सीने से लगा लेगी। गीतांजली मायरा की नजर उतारेगी ताकि उसका बुराई बाल भी बांका नहीं कर पाए।

Image Source: Jio Hotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे अरमान प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएगा जहां वो बच्चों की तस्करी मुद्दे पर बात करेगा कि कैसे इन दिनों हैवान बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे। जेल पहुंच अरमान अभिरा को बताएगा कि उसके कारण ही वो मायरा को बचा पाए। अभिरा के चलते ही बड़े चाइल्ड ट्रैफिकिंग ग्रुप का भांडा फूटा। अरमान ये भी कहेगा कि मायरा अभिरा मिलने के लिए जेल आ रही थी तभी उसका अपहरण हो गया। ये सुन अभिरा मायरा की किडनैपिंग का इल्जाम खुद पर लेगी। उसे लगेगा कि वो मायरा का बचपन छिन रही है।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) स्टारर सीरियल में तमाशा यहीं खत्म नहीं होगा अभिरा चाहती है कि बेटी का बचपन खराब ना हो इसलिए वो मायरा को उदयपुर से दूर ले जाए। अभिरा अरमान से ना मिलने का फैसला लेगी क्यूंकी उसने जेल को ही अपनी किस्मत मान लिया है। अरमान अभिरा को समझाने की कोशिश करेगा कि वो ऐसा ना करे। अभिरा अरमान की बात बिना सुने वहाँ से चली जाएगी।

End Of Feed