टीवी मसाला

Bigg Boss 19: वीकेंड के वॉर पर नहीं होंगे सलमान खान के दर्शन, लद्दाख में बीजी हैं भाईजान, इन्हें सौंपी शो की जिम्मेदारी!

Bigg Boss 19 Weekend ka War: इस बार वीकेंड का वॉर कुछ अलग होगा। क्योंकि वीकेंड के वॉर पर सलमान खान नहीं बल्कि कोई और नजर आएगा। इस समय सलमान खान कहीं व्यस्त हैं। वह अपनी जगह इस हफ्ते किसे भेजने वाले हैं यह जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।
rise  (14)

Image Source: Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Weekend ka War: बिग बॉस सीजन 19( Bigg Boss 19) फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस के शो की सबसे खास बात होती है, उसका वीकेंड का वॉर। वीकेंड के वॉर का फैंस को और बिग बॉस में रहने वाले लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि वीकेंड के वॉर पर सलमान खान के साथ मुलाकात होती है। लेकिन इस बार वीकेंड के वॉर पर फैंस और घरवाले सलमान खान से नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि सलमान खान ने वीकेंड के वॉर की शूटिंग नहीं की है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह कोई और वीकेंड का वॉर होस्ट करता नजर आएगा।

खबरों की माने तो इस बार वीकेंड के वॉर में जॉली एलएलबी 3( Jolly LLB 3) की टीम नजर आने वाली है। अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और अरसद वारसी( Arsad Warsi) अपनी मूवी को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 19( Bigg Boss 19) के मंच पर आएंगे। इन दोनों स्टार्स को वीकेंड का वॉर संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि सलमान खान इस समय अपनी मूवी 'बैटल ऑफ गलवान"की शूटिंग के लिए लद्दाख गए हुए हैं, जिस वजह से उन्होंने वीकेंड के वॉर की शूटिंग नहीं की। बीजी शेड्यूल के चलते वह इस हफ्ते दिखाई नहीं देने वाले। इस बार घर वालों का सामना अक्षय कुमार और अरसद वारसी की जोड़ी से होगा।

बात करें बिग बॉस 19 के लेटेस्ट ड्रामे की तो, घर के अंदर एक के बाद एक टास्क हो रहे हैं। पिछले वीकेंड के वॉर में जहां सलमान खान ने फरहाना भट्ट ( Farhana Bhatt) और नेहल चुड़समा ( Nehal Chudasma) को डांट लगाई थी। इस हफ्ते किस-किस की खाट खड़ी होने वाली है, यह देखना दिलचस्प होगा। सलमान खान की जगह अब मेकर्स ने किसे शो के लिए लाने वाले हैं ये देखना भी मजेदार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited