टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 8 September: मायरा को किडनैप करेगी जलेबी बाई, अभिरा का इस्तेमाल कर होगी जेल से फरार

YRKKH Spoiler 8 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज दिखाया जाएगा कि मायरा किडनैप हो जाएगी तो जलेबी बाई अभिरा का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। यहां जानिए कि आज 8 सितंबर के एपिसोड में क्या-क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स जनता को देखने मिलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 8 September: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को जेल से छुड़ाने के लिए अरमान कमर तोड़ मेहनत कर रहा है। मायरा अपनी मां के बिना तड़प रही है तो गीतांजली पोद्दार परिवार का दिल जीतने की कोशिश करती हुई नजर आई। देखते देखते कहानी में नए मोड आ चुके हैं जो देखने में काफी दिलचस्प हैं। जैसा कि कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि जेलर अभिरा से परिवार को मिलने वाले राइट छीन लेगी तो गीतांजली अपने और अरमान की शादीशुदा जिंदगी के लिए पूजा रखती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आज के एपिसोड में क्या देखने को मिला।

Image Source: Jio Hotstar

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत अभिरा से होगी जो जेल में कैद बदमाश केसरी को खाने की लंबी लाइन में खुद की जगह देगी। केसरी बीमार है जिसके चलते अभिरा ने उसकी मदद करने का फैसला लिया। पोद्दार हाउस में अरमान को पता चल जाएगा कि गीतांजली ने अभिरा का नाम लेकर उसे पूजा में बैठने के लिए शामिल किया। ये जानकर अरमान गुस्से में चूर हो जाएगा और ये कह देगा कि गीतांजली मेरी प्राइऑरिटी बल्कि अभिरा है। मायरा स्कूल बैग में समान डालकर खुद अकेले अभिरा से मिलने चली जाएगी तो उधर जेल में अभिरा को बेचैनी होने लगेगी। घर से मायरा को जाते हुए काजल और संजय देख लेंगे। बन्दीगृह पहुंच अरमान अभिरा से नहीं मिल पाएगा कि तभी जेलर उसे बताएंगी कि अभिरा को फोन पर बात करते हुए पकड़ा गया था।

समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे अभिरा जलेबी बाई को फोन पर बात करते हुए पकड़ लेगी। जलेबी बाई उसे बताएगी कि वो चाइल्ड ट्रैफिकिंग के चलते जेल में बंद है लेकिन ये एक झूठा आरोप है जो उसके पति ने लगाया। ट्विस्ट तो तब आता है जब सच में जलेबी बाई बच्चों की तस्करी करती है और उसका नया शिकार कोई और नहीं बल्कि अभिरा की बेटी मायरा है। कुछ गुंडे मायरा को किडनैप कर लेंगे जिसे संजय देख लेगा। अरमान को पहले यकीन नहीं होगा कि मायरा किडनैप हो चुकी है लेकिन बाद में उसे झटका लगेगा। विद्या का गुस्सा काजल और संजय पर निकलेगा क्यूंकी उन्होंने मायरा को बचाने की कोशिश नहीं की। जलेबी बाई अभिरा का इस्तेमाल कर जेल से बाहर निकलने की कोशिश करेगी।

End Of Feed