टीवी मसाला

Bigg Boss 19 का हिस्सा बनने से पहले ही एक-दूजे को जानते थे बसीर अली-फरहाना भट्ट! अब जाकर उठा राज से पर्दा

Bigg Boss 19 Baseer Ali And Farhana Bhatt Rumored To Be Known Each Other: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के बसीर अली और फरहाना भट्ट को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों एक-दूजे को पहले से ही जानते थे। इस मामले पर अब एक्टर की टीम ने बयान जारी किया है।
bigg boss 19 (35)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Baseer Ali And Farhana Bhatt Rumored To Be Known Each Other: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' अपने हर एक एपिसोड के लिए सुर्खियों में बना रहता है। वहीं इसके कंटेस्टेंट भी लाइमलाइट बटोरने से जरा भी नहीं चूकते। इन दिनों बिग बॉस 19 के बसीर अली और फरहाना भट्ट काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के बीच पहले जहां जमकर लड़ाइयां होती थीं तो वहीं बाद में बसीर अली (Baseer Ali) ने फरहाना भट्ट से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। ऐसे में दर्शकों ने बसीर अली और फरहाना भट्ट का हैशटैग भी ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। वहीं इन सबके बीच 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बसीर अली और फरहाना भट्ट एक-दूजे को पहले से जानते हैं।

मनु पंजाबी ने 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के बसीर अली और फरहाना भट्ट पर शेयर किये गए अपने वीडियो में कहा कि दोनों से जब-जब पूछा गया कि वे एक-दूजे को जानते थे, तब-तब किसी ने भी सही से जवाब नहीं दिया। लेकिन मनु पंजाबी के इस आरोप पर अब बसीर अली (Baseer Ali) की टीम ने बयान जारी किया है। उन्होंने मनु पंजाबी की अटकलों से पर्दा उठाया है। बसीर अली की टीम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम इन अफवाहों की ओर आपका ध्यान खींचना चाहेंगे, जो बसीर अली और फरहाना भट्ट के सिलसिले में चल रही हैं। ये हमारी अटेंशन में आया है कि कुछ दावे किये जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि बसीर अली और फरहाना भट्ट एक-दूसरे को बिग बॉस में जाने से पहले से ही जानते थे। हम ये साफ करना चाहेंगे कि ये पूरी तरह से गलत है। शो से पहले बसीर और फरहाना का कोई कनेक्शन नहीं था।"

बसीर अली (Baseer Ali) की टीम ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हम आप सभी से अनुरोध करेंगे कि इस तरह की अफवाहें फैलाना या इनपर भरोसा करना बंद करें। टीम बसीर।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited