टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 7 September: मायरा से झूठ बोलेगा अरमान तो अभिरा को मिलेगी सजा, कियारा लेगी अभीर की मदद

YRKKH Spoiler 7 September: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज दिखाया जाएगा कि टास्क पूरा ना कर पाने के कारण पुलिस अभिरा को परिवार से मिलने की इजाजत नहीं देंगे। दूसरी तरफ कियारा नशा छुड़वाने के लिए अभीर की मदद लेगी।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 7 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत गीतांजली से होगी जो विद्या को बताएगी कि पूजा में अरमान उसके साथ नहीं बैठना चाहता। गीतांजली खुद की दशा को विद्या, माधव और शिवानी के साथ तुलना करेगी। गीतांजली का मानना है कि शुरू में भले ही मुश्किलें होंगी लेकिन आखिरी में उसे उसका प्यार यानी अरमान मिल ही जाएगा। विद्या को ढाल बनाकर गीतांजली अरमान का दिल जीतने की कोशिश करेगी। अभिरा की याद में मायरा उसकी साड़ी पहन लेगी ताकि उसकी खुशबू साथ रहे। मायरा अरमान से एक ही सवाल पूछेगी कि मम्मी कब आएंगी? अरमान मायरा का लिए डांस टीचर रखेगा ताकि बेटी क ध्यान थोड़ा भटक जाए।

Image Source: Jio Hotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे काम ना पूरा कर पाने के चलते जेल की पुलिस अभिरा को कुछ हफ्तों तक किसी से मिलने की पर्मिशन नहीं देंगे। जलेबी बाई अभिरा को सलाह देगी कि वो अपना ध्यान रखे अगर उसने जेल से बाहर जाना है तो। दूसरी तरफ केस में अरमान को अभिरा के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिल पा रहा है। मनोज अरमान को पैसे देगा क्यूंकी अगर उसे अभिरा के लिए सबूत जुटाने है तो काम आएंगे। तभी अरमान का दिल जीतने के लाइट गीतांजली उससे कहेगी कि पूजा में शामिल हो जाए क्यूंकी ये सब कुछ अभिरा के लिए रखा गया है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एपिसोड में आगे कियारा को ड्रग्स की तलब हो रही होगी जिसके चलते उसके हाथ पैर कांपने लगेंगे। कियारा की हालत देख अभीर को पता चल जाएगा कि वो नशीले पदार्थ लेती है। कियारा अभीर से मदद मांगेगी कि उसे नशे की लत छुड़वाए। पोद्दार हाउस में मायरा सुन लेगी कि अभिरा के कहने पर नहीं बल्कि खुद अरमान ने डांस टीचर रखने का फैसला लिया है।

End Of Feed