वेब सीरीज

#AskSRK: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, ये होगी शाहरुख खान की अगली फिल्म

Shah Rukh Khan Ask SRK: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक्स पर #AskSRK के दौरान कई खुलासे किए। इस दौरान शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads of Bollywood) के बारे में भी बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Khan Ask SRK: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में #AskSRK के दौरान उन्होंने फैंस को कई अपडेट्स दिए। शाहरुख खान बेटे आर्यन खान से अपकमिंग फिल्मों तक की जानकारी दी। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से ट्वीट करके उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा, 'आपकी अगली फिल्म कब रिलीज हो रही है? क्या ये किंग है या कोई और फिल्म?” इस पर सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'बस किंग… नाम तो सुना होगा न?'

Image Source: Shah Rukh Khan Instagram

कब रिलीज होगा आर्यन खान की रिलीज का टीजर

इसके बाद एक फैन ने आर्यन खान की रिलीज की रिलीज को लेकर शाहरुख खान से सवाल किया। एक फैन ने पूछा, 'हाय शाहरुख खान, बताओ आर्यन खान के शो का मटीरियल कब आएगा।' इस पर शाहरुख ने नेटफ्लिक्स को टैग करते हुए कहा, 'कई लोग पूछ रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ वेट कर रहा है नेटफ्लिक्स तुम क्या कर रहे हो?' इसके बाद नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान को जवाब देते हुए लिखा कि 'बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से परमिशन चाहिए थी। पहला लुक कल आएगा।' शाहरुख ने कहा, 'हां हां हां। टाइम भी बता दो, क्योंकि आर्यन मुझे कुछ नहीं बताता। तुमसे तो पुराना रिश्ता है तो मुझे और सबको बता दो। बहुत एक्साइटेड हूं। शानदार फर्स्ट लुक के लिए चीयर्स। थैंक्स।' इसके बाद बाद नेटफ्लिक्स ने बताया कि टीजर कल यानी 17 अगस्त को 11 बजे रिलीज होगा।

चोट को लेकर दिया ये अपडेट

जब एक फैन ने शाहरुख से उनकी शोल्डर इंजरी के बारे में पूछा, तो शाहरुख ने कहा, 'स्टारडम का बोझ बखूबी झेल रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, 'यह ठीक हो रही है दोस्त, इतना पूछने के लिए शुक्रिया।'

End Of Feed