वेब सीरीज


Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
21वीं शताब्दी दिन पर दिन टेक्नोलॉजी में नए-नए खोज कर रही है, जिस कारण यूट्यूब (YouTube) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott Plateforms) उभरकर सामने आए हैं। अब बॉलीवुड के कई स्टार्स भी बड़े पर्दे को छोड़ ओटीटी पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले ओटीटी एक सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाला एंटेरटेन्मेंट का जरिया बन चुका है। कोरोना के बाद से ओटीटी पर लगातार नई-नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं लेकिन कौन सी वेब सीरीज कब रिलीज हो रही है और किसे देखना बेहतर रहेगा, इस बात को जानने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत का वेब सीरीज (OTT News on Times Now NavBharat) सेक्शन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आपको ओटीटी से जुड़ी नई फिल्मों, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और अपकमिंग शोज से जुड़ी हर ताजा जानकारी मिलेगी।