वेब सीरीज

Songs of Paradise: प्राइम वीडियो पर दस्तक देने को तैयार है फिल्म, इस दिन होगा ग्लोबल प्रीमियर

Songs of Paradise Released on Prime Video: इंडिया का सबसे पंसद किया जानाे वाला प्लेटफॉर्म 'प्राइम वीडियो'। जिस पर एक से एक फिल्में देखने को मिलती हैं। वहीं अब इस प्लेटफॉर्म पर कश्मीर की मशहूर गायिका राज बेगम की बायोपिक फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' को 29 अगस्त को प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म मे एक से एक सितारे देखने को मिलेंगे।
song of paradise

photo credit: prime video

Songs of Paradise Released on Prime Video: भारत का चर्चित प्लेटफॉर्म 'प्राइम वीडियो' (Prime Video), जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। इस प्लेटफॉर्म ने आज यह घोषणा कर दी है कि फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' 29 अगस्त को प्रीमियर होगी। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर दोनों बेहद ही खुश हैं। यह फिल्म पूरी तरह से मशहूर गायिका 'राज बेगम' की कहानी पर आधारित है, जिसमें उनके जीवन के संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है।

फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' के डायरेक्टर 'दानिश रेनजू' (Danish Renzu) हैं, जिन्होंने एक से एक फिल्मों का निर्देशन किया है। यह फिल्म 29 अगस्त को केवल 'प्राइम वीडियो' पर ही प्रीमियर होगी। मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, “प्राइम वीडियो में, हम ऐसी कहानियों में विश्वास रखते हैं जो मनोरंजन करें, प्रेरित करें और हमारे दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाएँ। इस फिल्म में सबा आज़ाद और सोनी राज़दान मुख्य भूमिका में नूर बेगम के रूप में दो अलग-अलग समय में नजर आएंगी। इसी के साथ ही ज़ैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी नजर आएंगे।

'सॉन्गस ऑफ पैराडाइज' के डायरेक्टर और राइटर दानिश रेनजू ने कहा कि फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज', 'राज बेगम' को एक दिल से दी गई श्रद्धांजलि है। वह रेडियो कश्मीर की पहली महिला आवाज़ थीं। यह फिल्म उनके संगीत, उनके संघर्ष, कश्मीर की संस्कृति को अच्छे से दर्शाती है। इसी के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने भी फिल्म को लेकर कहा कि यह फिल्म पद्म श्री विजेता नूर बेगम के जीवन के पन्नों को खूबसूरती से खोलती है। उन्होंने आगे बताया कि प्राइम वीडियो हमारा सच्चा साथी है जो हमारे विजन को शेयर करता है और हमें इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited