Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करेंगे हनुमान बेनीवाल? वोटिंग से पहले खुद ही दे दिया जवाब

RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान।(फोटो सोर्स: PTI)
Vice President Election: राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद और RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो मंगलवार (9 सितंबर) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को वोट करेंगे। उन्होंने सोमवार को बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। बता दें कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन दिया है।
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान बरकरार रखा। हमें खुशी है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इंडिया अलायंस के तमाम दलों ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। पिछली बार भी हमने वोट किया था, लेकिन बीच में ही उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हो गया। देश का जवाब और किसान आज के हालात में अपने को ठगा महसूस कर रहा है। चूंकि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं इसलिए यहां समर्थन देने आए हैं। कल हम इनको वोट देंगे।"
बी सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति बनने से सुचारू रूप से चले विधानसभा: हनुमान बेनीवाल
उन्होंने आगे कहा,"हमें खुशी है कि ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े हैं जिन्होंने न्यायपालिका का सम्मान हमेशा बरकरार रखा। अगर ऐसे व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनते हैं तो राज्यसभा को सुचारू रूप से चलाएंगे और देश के लोगों को एक अच्छे व्यक्ति का विचार जानने का मौका मिलेगा।" उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगा.मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited