वेब सीरीज

मिर्जापुर की धाड़क सीरीज में हुई इन दो नए दमदार किरदारों की एंट्री, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Mirzapur 4: इंडियंस की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। शो के चौथे सीजन में दो नए दमदार कलाकारों की एंट्री हुई है। जो कहानी में नया ड्रामा लेकर आएंगे। ये दोनों ही स्टार्स ओटीटी की दुनिया के अजूबे कहे जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो
Mirzapur 4

Image Source: Amazon Prime

Mirzapur 4: इंडिया की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर( Mirzapur) अपने तीन सीजन के साथ फैंस का का चहेता बन चुका है। शो के सभी किरदार अब आइकॉनिक बन गए हैं। मुन्ना भैया से लेकर गुड्डू पंडित तक लेकर सभी किरदारों को फैंस खूब पसंद करते हैं। अब इसके चौथे सीजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शो का चौथा सीजन जल्द ही आ सकता है। अब इसपर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है इस धमाकेदार सीरीज में दो नए स्टार जुड़ गए हैं। फैंस इनका नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि ये दोनों ही स्टार

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने एचटीसीसिटी को बताया, पंचयात वेब सीरीज फेम जितेंद्र कुमार( Jitendra Kumar) और अभिनेता रवि किशन( Ravi Kishan) सीरीज की कास्ट में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को मुहूर्त पूजा हुई और दोनों समारोह में मौजूद थे। उनके किरदारों को फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर रखा गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि प्री-प्रोडक्शन का काम ज़ोरों पर है। कलाकारों के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे। जितेंद्र और रवि भी प्री-प्रोडक्शन के काम में जुट गए हैं। फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी।

वेब सीरीज के निर्माताओं ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। फैंस को सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार है। शो में पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) , अली फजल( Ali Fazal) , दिव्येन्दु , श्वेता त्रिपाठी( Shweta Tripathi) , रस्सीका दुग्गल जैसे स्टार्स शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited