दिल्ली

दिल्ली न्यूज: सो रहे थे लोग...अचानक आई धमाके की आवाज; पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत गिरने से अफरा-तफरी

दिल्ली के के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में एक 4 मंजिला इमारत ढहने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।​​
building collapsed in Delhi

दिल्ली में गिरी 4 मंजिला इमारत

दिल्ली : सब्जी मंडी थाना इलाके के पंजाबी बस्ती में मंगलवार की सुबह एक 4 मंजिला इमारत ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर ढह गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। गनीमत रही हादसे के वक्त बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, पास की बिल्डिंग में फंसे लोगों को फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग पहले से ही जर्जर हालत में थी। निगम ने पहले ही बिल्डिंग को डेंजर घोषित किया हुआ था। लेकिन, उसे गिराया नहीं गया। इस बार अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर बिल्डिंग और कमजोर हो गई और मंगलवार की सुबह अचानक ढह गई। बिल्डिंग के गिरते ही इलाके में धुएं का गुबार सा उठा और सोते लोग जग गए।

दैनिक जागरण के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फायर सर्विस ने पास की इमारत से करीब 14 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

नरेला में छज्जा गिरने से बच्चे की मौत

उधर, सोमवार को बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बारिश के कारण सोमवार को एक मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय वह नीचे खेल रहा था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 4:36 बजे छज्जे का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली, जिसमें विवान नाम का एक लड़का घायल हो गया। बच्चे को सत्यवादी राजा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम करीब चार बजे नरेला थाने को छज्जा ढहने की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम प्रेम कॉलोनी पहुंची तो पता चला कि बारिश के कारण मकान के छज्जे का एक हिस्सा ढह गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited