Aaj Ki Taza Khabar LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव में आज राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला....नेपाल के घटनाक्रम पर भारत नजर बनाए हुए
Aaj Ki Taza Khabar 9 Sep 2025 LIVE: देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद आज तय करेंगे कि अगला उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन होंगे या विपक्ष के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के कमरा संख्या F-101 (वसुधा) में होगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। वह हिमाचल के कांगड़ा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे। उधर, पीटर नवारो फिर भारत पर साधा निशाना व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पीटर नवारो ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। रूस के साथ भारत के तेल व्यापार पर कई दिनों तक तीखी आलोचना करने के बाद नवारो ने अब ब्रिक्स समूह के उन देशों पर भी निशाना साधा है, जिनका भारत भी हिस्सा है।

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव में आज राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला....नेपाल के घटनाक्रम पर भारत नजर बनाए हुए
- उपराष्ट्रपति चुनाव आज, राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला
- पीटर नवारो टैरिफ को लेकर फिर भारत पर साधा निशाना
- प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे
- रूपर्ट मर्डोक के परिवार ने उत्तराधिकार पर किया समझौता
नेपाल के मंत्री ने इस्तीफा देते हुए प्रदर्शन का समर्थन किया
एक के बाद एक नेपाल की सरकार में मंत्रियों का इस्तीफा हो रहा है। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक और कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने इस्तीफा दे था। अब जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने पद छोड़ दिया है। उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने काठमांडू मैं आंदोलनकारी की मौत के बाद इस्तीफा देते हुए प्रदर्शन का समर्थन भी किया।नेपाल के घटनाक्रम पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम नेपाल में घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं।' MEA ने कहा कि बहुत से नौजवानों की जान जाने से हमें गहरा दुख हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालेंगे। इसके साथ ही मंत्रालय ने भारतीयों को सतर्क रहने के लिए कहा है और साथ ही कहा कि वे नेपाल सरकार के आदेश का पालन करें।राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
देश की राजधानी में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।मणिपुर में भाजपा के तीन नेता कांग्रेस में शामिल
मणिपुर में दो पूर्व विधायकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के पूर्व विधायक वाई. सुरचंद्र सिंह, एल. राधाकिशोर सिंह और पार्टी नेता उत्तमकुमार निंगथौजम कांग्रेस में शामिल हुए।भारत और चीन को मिलकर करना चाहिए अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला, बोले चीनी राजदूत
भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ को लेकर चीन ने खुलकर भारत का साथ दिया है। चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोमवार को कहा कि चीन ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क का कड़ा विरोध करता है, यह अनुचित और गलत है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और बीजिंग को इस चुनौती का मिलकर मुकाबला करने के लिए आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहिए। शू ने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं और बीजिंग इस चुनौती से निपटने के लिए नई दिल्ली सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।ठाणे में इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत, उसकी बहू घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार देर रात एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रही 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी तथा उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना मुंब्रा क्षेत्र के दौलत नगर स्थित लकी कंपाउंड में देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत के एक फ्लैट की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और सड़क से गुजर रही दो महिलाओं पर गिर गया।अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक महिला इल्मा जेहरा जमाली (26) को चोटें आईं, जबकि उसकी सास नाहिद जैनुद्दीन जमाली (62) को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
रूपर्ट मर्डोक के परिवार के बीच समझौता
रूपर्ट मर्डोक के परिवार ने 94 वर्षीय मर्डोक की मृत्यु के बाद उनके मीडिया साम्राज्य पर नियंत्रण के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूढ़िवादियों के सबसे लोकप्रिय नेटवर्क, फॉक्स न्यूज की दिशा में कोई बदलाव नहीं होगा।इस समझौते के तहत एक ट्रस्ट का गठन किया गया है जो रूपर्ट के चुने हुए उत्तराधिकारी लैकलन मर्डोक के लिए फॉक्स कॉर्पोरेशन पर नियंत्रण स्थापित करेगा, जो हाल के वर्षों में अपनी छोटी बहनों, ग्रेस और क्लो के साथ फॉक्स का संचालन कर रहे थे।प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। वह हिमाचल के कांगड़ा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह पंजाब के गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी हालात और राहत कार्यों की निगरानी करेंगे तथा बाढ़ पीड़ितों और राहत दलों से बातचीत करेंगे।भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा...
नवारो ने रूस से तेल खरीद के तथ्यों का सामना करने के बजाय, भारतीयों पर उनके द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है और वह बस कुछ लाख एक्स प्रचारकों को एक सर्वेक्षण में उलझाने के लिए उकसा सकता है? बहुत मजेदार है। अमेरिका: देखो कैसे विदेशी हित अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए हमारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।पीटर नवारो फिर भारत पर साधा निशाना
व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पीटर नवारो ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। रूस के साथ भारत के तेल व्यापार पर कई दिनों तक तीखी आलोचना करने के बाद नवारो ने अब ब्रिक्स समूह के उन देशों पर भी निशाना साधा है, जिनका भारत भी हिस्सा है। वहीं, एक टीवी बातचीत में पीटर नवारो ने संदेह जताया कि इन देशों के बीच गठबंधन लंबे समय तक चलेगा या नहीं, और जोर देकर कहा कि इनमें से कोई भी अमेरिका में उत्पाद बेचे बिना नहीं टिक पाएगा।विपक्ष के सांसदों ने की बैठक और मॉक वोटिंग
विपक्ष के सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को एकजुटकता प्रकट करते हुए बैठक की और ‘मॉक’ (प्रतीकात्मक) मतदान में हिस्सा लिया ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो। विपक्षी नेताओं ने ‘संविधान सदन’ के केंद्रीय कक्ष में बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि विपक्ष ने यह फैसला भी किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन और मणिकम टैगोर तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के पोलिंग एजेंट होंगे तथा कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल एवं टैगोर मतगणना एजेंट होंगे।उपराष्ट्रपति चुनाव आज, राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार, 9 सितंबर को लोकसभा और राज्यसभा के सांसद तय करेंगे कि अगला उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन होंगे या विपक्ष के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के कमरा संख्या F-101 (वसुधा) में होगा, और देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है।
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited