वेब सीरीज

TGIKS: रिहरसल के बीच ही भिड़ गए Krushna Abhishek-Kiku Sharda, बीच-बचाव के बाद भी नहीं बंद हुई तू तू-मैं मैं

The Great Indian Kapil Show Krushna Abhishek And Kiu Sharda Fight: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के धमाकेदार शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एक बीटीएस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा एक-दूजे से तू तू, मैं मैं करते नजर आए। ये वीडियो देख लोग भी हैरान हैं।
krushna abhishek kiku sharda fight

फोटो क्रेडिट- कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, बॉलीवुड कनेक्ट इंस्टाग्राम

The Great Indian Kapil Show Krushna Abhishek And Kiu Sharda Fight: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के धमाकेदार शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने दर्शकों का दिल खूब जीता है। हर सप्ताह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' दर्शकों को जमकर हंसाता है और उनका मनोरंजन करता है। लेकिन हाल ही में इस शो से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों को भी हैरान करके रख दिया है। वीडियो कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा (Kiku Sharda) का है जिसमें वह रिहर्सल के बीच ही एक-दूजे से झगड़ा करते नजर आए। दोनों की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बाकी लोगों के बीच बचाव करने के बाद भी कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की तू तू, मैं मैं खत्म नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Sunil Grover ने कपिल शर्मा संग 6 साल पुरानी लड़ाई पर डाली मिट्टी, नए शो के लिए फिर आए साथ

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट से वायरल हुए इस वीडियो में कीकू शारदा (Kiku Sharda) कहते दिखाई दिये कि मैं टाइमपास कर रहा हूं। इसपर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बिफर पड़े और बोले, "ठीक है तो आप कर लो, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।" वहीं कृष्णा की बातें सुनकर कीकू शारदा ने आगे कहा कि अरे मुझे बुलाया है तो मैं तो अपना खत्म करूंगा ना। उनके जवाब में कृष्णा अभिषेक ने कहा, "भाई मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान भी करता हूं। मैं आवाज ऊंची नहीं करना चाहता।" इस गहमा गहमी में कीकू शारदा भी बोल पड़े, "गलत आदमी को गलत तरीके से डील किया गया।"

कीकू शारदा (Kiku Sharda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अरे ये पक्का प्रैंक कर रहे हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "टीआरपी के लिए नाटक कर रहे हैं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "मैं हैरान हूं।" बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। लेकिन इस वीडिोय का सच क्या है, इससे पर्दा उठना अभी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited