उद्धव और राज ठाकरे के बीच तीसरी मुलाकात, गणेश चतुर्थी पर छोटे भाई के घर पहुंचे उद्धव, गठजोड़ पर बढ़ीं अटकलें

उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकात (फाइलो फोटो- PTI)
Uddhav Thackeray Visits Raj Thackeray Home: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' गए। राज हर साल शहर के दादर इलाके में स्थित अपने आवास पर भगवान गणेश की पूजा करते हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और उनकी मां रश्मि भी उद्धव के साथ थे।
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच सुलह का संकेत
उद्धव का राज के घर जाना राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच सुलह का एक और मजबूत संकेत देता है। कभी बिछड़े रहे इन चचेरे भाइयों के बीच यह कम से कम तीसरी सार्वजनिक बातचीत है। दोनों की मुलाकात के बद गठजोड़ की अटकलें और तेज हो गई हैं। दोनों पार्टियों ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के पर्याप्त संकेत दिए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं की है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले और राज्य में हिंदी थोपने संबंधी विवादास्पद सरकारी आदेश वापस लेने के बाद, 5 जुलाई को दोनों ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए एक मंच साझा किया था। राज पिछले महीने उद्धव को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बांद्रा स्थित 'मातोश्री' गए थे।
ठाकरे परिवार का दो दशकों से सियासी सफर
शिवसेना (यूबीटी) ने बाद में सोशल मीडिया साइट एक्स पर गणेश चतुर्थी पर ठाकरे परिवार के एक साथ आने की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक आकर्षक तस्वीर में राज और उद्धव ठाकरे अपने दादा केशव और अपने पिता श्रीकांत और बाल ठाकरे की तस्वीर के पीछे खड़े थे। इस तस्वीर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि ठाकरे परिवार दो दशकों से अपनी-अपनी राजनीतिक राह तय कर रहा है, फिर भी दोनों एक साथ हैं।
कभी बिछड़े रहे इन चचेरे भाइयों के बीच यह कम से कम तीसरी सार्वजनिक रूप से ज्ञात बातचीत थी। मराठी भाषी बहुल राज्य में हिंदी थोपने के आरोपों के बीच, महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले पर अपने विवादास्पद आदेश को वापस लेने के बाद, दोनों ने 5 जुलाई को मुंबई में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए एक मंच साझा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited