यमराज के द्वार ले गया Google Map का डायरेक्शन; बंद पुल से गुजरी वैन, बनास नदी की लहरों में समाई 3 जिंदगियां

बनास नदी में वैन बह जाने से तीन लोग डूबे (सांकेतिक फोटो: Canva)
Chittorgarh Van Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता हो गया, जब एक वैन बनास नदी के तेज बहाव में बह गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैन चालक ने गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक बंद पुल से नदी पार करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वैन में एक ही परिवार के नौ सदस्य सवार थे, जो भीलवाड़ा जिले में एक धार्मिक स्थल से दर्शन कर लौट रहे थे।
रात करीब 1:30 बजे वैन एक पुराने और वर्षों से बंद पड़े पुल पर पहुंची, जिसे पार करने की कोशिश में वह बनास नदी में बह गई। तेज धार में वैन काफी दूर तक बहती चली गई, जिससे चार लोग डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है। वहीं, पांच लोगों ने किसी तरह वैन की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस का कहना है कि गूगल मैप ने जिस मार्ग की दिशा दिखाई, वह लंबे समय से उपयोग में नहीं था। इस घटना ने तकनीकी निर्देशों पर पूरी तरह निर्भरता की गंभीरता को भी उजागर किया है।
बनास नदी में उफान के चलते मार्ग बंद
चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बनास नदी में तेज उफान के चलते सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। बावजूद इसके, एक परिवार बंद किए गए सोमी-उपरेड़ा पुल की ओर चला गया, जो बीते कुछ महीनों से आवागमन के लिए निषिद्ध था। जब चालक ने पुल पार करने की कोशिश की, तो कार तेज बहाव में फंस गई और बहने लगी। कार में सवार लोग तुरंत खिड़की तोड़कर उसकी छत पर चढ़ गए।
मोबाइल टॉर्च से देता रहा संकेत
बताया जा रहा है कि, इनमें से एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली। थाना प्रभारी रश्मि देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और एक नाव की व्यवस्था कर बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई हुई, लेकिन पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयासों से टीम कार तक पहुंचने में सफल रही। पीड़ित परिवार मोबाइल टॉर्च से बचाव दल को संकेत देता रहा।
एक बच्चे की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, जब तक पुलिस उन्हें बचा पाती, तब तक दो महिलाएं और दो बच्चे बह चुके थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब तक चंदा (21), उनकी बेटी रुतवी और ममता (25) की बेटी खुशी (4) के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है। इसी दिन जालोर जिले में एक अन्य हादसे में छह युवक सुकड़ी नदी में डूब गए। पुलिस ने तीन शव बरामद कर लिए हैं और तीन अन्य की तलाश जारी है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited