The Bad***ds of Bollywood: 'तू पहली तू आखिरी' पर डांस करते हुए शाहरुख ने चूमा रानी मुखर्जी का माथा, एक हाथ से किए स्टेप्स

Image Source: Shah Rukh Khan Instagram
Shah Rukh Khan-Rani Mukerji Dance: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में इस सीरीज का एक प्रीव्यू इवेंट रखा गया था इस दौरान शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इवेंट को होस्ट करते नजर आए थे। इसके बाद अब शाहरुख खान ने अपने लाडले की वेब सीरीज को एक नए अंदाज में प्रमोट किया है। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी नजर आईं।
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी ने किया डांस
आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक बार फिर से खबरों में आ गई है। अभी हाल ही में इसी सीरीज के प्रमोशन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख खान नए अंदाज में बेटे की वेब सीरीज को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के गाने तू पहली तू आखिरी (Tu Pehli Tu Aakhri) पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी को साथ डांस करते देख फैंस खुशी से झूम उठे। इस वीडियो में शाहरुख खान के हाथ पर चोट अभी भी नजर आ रही है। तो चलिए अब बिना देर किए देखते हैं शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का ये डांस वीडियो जो पुराने दिनों की याद दिला देगा।
सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी रही वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में लक्ष्य (Lakshya), सहर बंबा (Sahher Bambba), बॉबी देओल (Bobby Deol), राघव जुआल (Raghav Juyal), मोना सिंह (Mona Singh) और मनोज पहवा (Manoj Pahwa) जैसे सितारे अहम रोल में हैं। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कैमियो होने वाला है। ये वेब सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited