Rise And Fall: अश्नीर ग्रोवर के शो में किस्मत आजमाएंगी Shalini Passi, सलमान खान की एक्स भाभी भी रखेंगी कदम!

फोटो क्रेडिट- सीमा सजदेह, अश्नीर ग्रोवर, शालिनी पासी इंस्टाग्राम
Shalini Passi To Enter In Ashneer Grover Show Rise And Fall: मशहूर बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर अपने शो 'राइज एंड फॉल' के साथ अमेजन एम एक्स प्लेयर पर धूम मचाने के लिए तैययार हैं। इस शो के लिए अभी तक कई नामी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें अर्जुन बिजलानी से लेकर धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, कुबरा सैत और अपूर्वा मखीजा जैसे स्टार्स शामिल हैं। अश्नीर ग्रोवर के अपकमिंग शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। वहीं अब इस लिस्ट में 'आर्ट एंड डिजाइन कलेक्टर' शालिनी पासी (Shalini Passi) का नाम भी जुड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अश्नीर ग्रोवर के 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में आर्ट पैटरन शालिनी पासी (Shalini Passi) कदम रख सकती हैं। मेकर्स और उनके बीच शो को लेकर बातचीत जारी है। उनके अलावा फैशन डिजाइन और सलमान खान की एक्स भाभी सीमा सजदेह भी 'राइज एंड फॉल' में कदम रखती नजर आ सकती हैं। बता दें कि दोनों इससे पहले एक साथ 'फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स' में भी नजर आ सकती हैं। वहीं मेकर्स पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे सीमा सजदेह और शालिनी पासी को 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा बनाकर शो में ग्लैमर का तड़का लगा सकें।
'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) को लेकर अभी तक सीमा सजदेह और शालिनी पासी की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं किया गया है। इस शो के प्रीमियर की बात करें तो ये 6 सितंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दस्तक देगा। 'राइज एंड फॉल' के कॉन्सेप्ट की बात करें तो शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि जहां कुछ कंटेस्टेंट्स पेंटहाउस में लग्जरी लाइफ जीते हैं तो वहीं वर्कर्स एक बेसमेंट में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए भी लड़ते हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे जो अलग-अलग दुनिया में रहकर गेम खेलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited