Dahaad 2: इस महीने से फ्लोर पर आएगी सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़ 2', सीरीज में होगी धांसू विलेन की एंट्री

Image Source: IMDb
Sonakshi Sinha Dahaad 2 Shooting: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी सुपरहिट वेब सीरीज 'दहाड़' (Dahaad) के दूसरे सीजन 'दहाड़ 2' (Dahaad 2) को लेकर में बनी हुईं है। सोनाक्षी सिन्हा की इस सीरीज को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल से सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर दी थी। इन सब से बीच सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ 2 की शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। तो चलिए जानते हैं सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज से जुड़ा क्या अपडेट सामने आया है।
इस महीने से शुरू होगी 'दहाड़ 2' की शूटिंग
सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज 'दहाड़ 2' एक बार फिर खबरों में आ गई है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर रीमा कागती (Reema Kagti) की सीरीज दहाड़ 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और वो इसे दिसंबर 2025 में शूटिंग शुरू करने को तैयार हैं। 'दहाड़ 2' की प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है और बाकी किरदारों के लिए कास्टिंग चल रही है। इस बार भी एक स्ट्रॉन्ग एक्टर विलेन के रोल में होगा जिसके लिए कास्टिंग प्रोसेस जारी है। ये अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रीमा कागती ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' (Superboys of Malegaon) से खूब तारीफें बटोरीं थीं।
क्या थी सीरीज 'दहाड़' की कहानी
'दहाड़' में सोनाक्षी ने सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी (Anjali Bhaati) का रोल निभाया था, जो एक सीरियल किलर की तलाश में राजस्थान के गांवों में भटकती है। इस सीरीज में विजय वर्मा (Vijay Varma) ने खलनायक आनंद स्वर्णकार (Anand Swarnakar) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने सीनियर कॉप देवीलाल सिंह (Devilal Singh) का किरदार निभाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited