वेब सीरीज

The Ba***ds of Bollywood Trailer Fans Reaction: असली बाप की एंट्री में आया ट्रिपल मजा, आर्यन खान ने उड़ा दिए लोगों के होश

The Ba***ds of Bollywood Trailer Fans Reaction: आर्यन खान की पहली सीरीज " द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में इंडस्ट्री के बड़े से बड़े स्टार की एंट्री है। इसकी स्टोरी और स्टारकास्ट को देखकर लोग क्या कह रहे हैं, यहां देखें फैंस के रिएक्शन
The Ba***ds of Bollywood Trailer Fans Reaction:

Image Source: Netflix

The Ba***ds of Bollywood Trailer Fans Reaction: शाहरुख खान( Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान( Aryan Khan) ने आखिरकार धमाकेदार एंट्री कर ही ली है। पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई, आर्यन की डायरेक्शनल सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। कलाकारों की टोली से सजी हुई ये सीरीज फैंस का मनोरंजन करने में पूरी तरह से तैयार है। ट्रेलर रिलीज हुआ और फैंस के सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे हैं। लोग आर्यन खान( Aryan Khan) के काम की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सीरीज के कलाकारों पर भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं लोगों को कैसा लगा ये ट्रेलर

ट्रेलर में क्या नजर आया

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक्टर लक्ष्य से जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। उसमें उसका साथ देता है, दोस्त राघव जुयाल। उसके बाद असली खेल शुरू होता है, और जैसे-जैसे लक्ष्य जिन्होंने आसमान का किरदार किया है, इंडस्ट्री में एंट्री लेता है। उसे असलियत का पता चलता है। ट्रेलर में कहानी काफी मजेदार लग रही है। इस सीरीज में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों भर एक्टर्स का कैमियो है। इसमें आपको दिशा पटानी, बादशाह से लेकर आमिर खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

फैंस को कैसा लगा ट्रेलर

ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। ट्रेलर के एंड का सीन सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इसमें बॉलीवुड का बादशाह ( शाहरुख खान) धमाकेदार एंट्री लेता है।

ट्विटर पर यूजर ने ट्रेलर को ,' मजेदार-लाजवाब और कमाल का बताया है। फैंस का कहना है कि इसकी स्टोरी तो लाजवाब होगी'।

आमिर खान और एसएस राजामौली का जो सीन है वह हैरान कर देने वाला है। किसी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा।

फैंस इसे अभी से इस साल का सबसे बड़ा हिट शो बता रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited