वेब सीरीज

Baaghi 4 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म

Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त की एक्शन-ड्रामा बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) 5 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। जानिए सिनेमाघरों के बाद इस मूवी को मेकर्स कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) आज सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त को देखने के लिए लोगों के बीच एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। ए. हर्ष द्वारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'बागी 4' टाइगर श्रॉफ की भिड़ंत दिग्गज अभिनेता संजय दत्त से होती दिखाई देगी। दोनों ही एक्टर्स का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। यह मूवी रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आ रही है। तो चलिए जानते हैं सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इस मूवी का प्रीमियर कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा।

Image Source: You Tube

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी 'बागी 4'

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' को साजिद नाडियाडवाला और रजत अरोड़ा ने लिखा है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस मूवी को घर बैठे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को 45 से 60 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने 'बागी 4' की ओटीटी रिलीज की पुष्टि नहीं की है। इस एक्शन थ्रिलर के आधिकारिक पोस्टर के मुताबिक यह कन्फर्म है कि अमेजन प्राइम वीडियो 'बागी 4' का स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं।

'बागी 4' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में सोनम बाजवा और हर्नाज संधू अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये, सौरभ सचदेवा और शीबा आकाशदीप साबिर भी नजर आ रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने में कामयाब हो सकती है।

End Of Feed