वेब सीरीज

Delhi Vs Mumbai Season 2: प्यार, कल्चर क्लैश और नई ताज़गी से भरी कहानी, पढ़ें रिव्यू

Delhi Vs Mumbai Season 2 : शो में सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि इन दो शहरों के बीच की जीवनशैली और सांस्कृतिक टकराव को भी दर्शाता है। आज जब समाज में नफरत और बंटवारे की बातें होती हैं, ऐसे में यह कहानी दो अलग-अलग संस्कृतियों से आए लोगों का मिलन दिखाकर एक खूबसूरत संदेश देती है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Vs Mumbai Season 2: डिजिटल कंटेंट की भीड़ में वेब शो Delhi Vs Mumbai ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसका पहला सीजन लोगों को खूब पसंद आया था और अब इसका दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। हर एपिसोड करीब 10 मिनट का है और कुल 5 एपिसोड में यह सीजन पूरा होता है। अभी पहला एपिसोड रिलीज हुआ है और शुरुआत से ही यह दर्शकों को खींचने में सफल रहा है।

Image Source: Youtube

क्या है शो की कहानी

शो की कहानी दो मुख्य किरदारों – रुहानी (मल्हार राठौड़) और चिराग (अभिषेक कपूर) – के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों अलग-अलग शहरों, दिल्ली और मुंबई से आते हैं और उनके बीच एक प्यारा सा रोमांस पनपता है। शो सिर्फ उनकी प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि इन दो शहरों के बीच की जीवनशैली और सांस्कृतिक टकराव को भी दर्शाता है। आज जब समाज में नफरत और बंटवारे की बातें होती हैं, ऐसे में यह कहानी दो अलग-अलग संस्कृतियों से आए लोगों का मिलन दिखाकर एक खूबसूरत संदेश देती है। नए सीजन में कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है, खासकर जब रुहानी की जिंदगी में सावन नाम का नया किरदार एंट्री करता है। शुरुआत में वह पड़ोसी के तौर पर मदद करता है, लेकिन आगे चलकर उसकी मौजूदगी रुहानी और चिराग के रिश्ते में ट्विस्ट ला सकती है।

कैसे ही कलाकारों की एक्टिंग

मल्हार राठौड़ ( Malhaar Rathod) ने रुहानी के किरदार में बेहद नेचुरल परफॉर्मेंस दी है। उनके पास कई तरह की भावनाएं दिखाने के मौके थे और उन्होंने हर सीन में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं अभिषेक कपूर( Abhishek Kapoor ) ने चिराग के रोल में अच्छा काम किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और बातचीत इतनी रिलेटेबल है कि दर्शक तुरंत उनसे जुड़ जाते हैं। बाकी कलाकारों का काम भी शो को मजबूत बनाता है।

End Of Feed